IND-A vs BAN-A Semifinal: टीम इंडिया ने आखिरी बॉल पर टाई किया मैच, सुपर ओवर से होगा फैसला

इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार का सेमीफाइनल मैच टाई हो गया. आखिरी ओवर में इंडिया ए को 4 रन की जरूरत थी लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों की गलती का फायदा उठाते हुए इंडिया ए ने 3 रन पूरे कर लिए और मैच टाई हो गया. इसके चलते मैच सुपर ओवर में पहुंच गया. बांग्लादेश ए ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 194 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी 20 ओवर में इतने ही रन बनाए और इस टूर्नामेंट में पहली बार कोई मैच टाई हो गया.

दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश ए ने पहले बैटिंग की और उसके बल्लेबाजों ने धुआंधार आगाज किया. ओपनर हबीबुर रहमान ने सिर्फ 46 गेंदों में 65 रन कूटे, जबकि उनके पार्टनर जीशान आलम ने भी 14 गेंदों में 26 रन बनाते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. हालांकि बीच के ओवर्स में इंडिया ए ने दमदार वापसी की और 16.2 ओवर तक ही उसके 6 विकेट गिरा दिए थे, जबकि रन 130 ही बने थे.

मगर इसके बाद एसएम मेहरोब हसन के बल्ले का तूफान आया. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 18 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौका जमाते हुए ताबड़तोड़ 48 रन ठोक दिए. इसके दम पर बांग्लादेश ए ने 194 रन बनाए. इंडिया ए के लिए गुरजपनीत सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए लेकिन स्पिनर सुयश शर्मा सबसे किफायती साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की.

वहीं टीम इंडिया के लिए एक बार फिर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार आगाज करते हुए पहले ओवर में ही 19 रन जड़ दिए. पहले ओवर में 2 छक्के लगाने वाले वैभव ने दूसरे ओवर में भी 2 सिक्सर उड़ाए और जल्द ही टीम इंडिया ने 3.1 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए. हालांकि इसी ओवर में वैभव आउट हो गए लेकिन उनके बाद प्रियांश आर्या ने हमला बोला और छ्क्के-चौकों की बारिश कर दी. प्रियांश ने 10वें ओवर में आउट होने से पहले टीम को 98 रन तक पहुंचा दिया था.

हालांकि, इस वक्त तक टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान जितेश शर्मा ने ऐसे वक्त में टीम के लिए मोर्चा संभाला और नेहाल वढेरा के साथ मिलकर टीम को 150 रन तक पहुंचाया. मगर 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर जितेश आउट हो गए और यहां से बांग्लादेश ने वापसी करते हुए इंडिया ए को मुश्किल में डाल दिया. आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी और तीसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा ने छक्का जमा दिया. अगली गेंद पर आशुतोष ने चौका ठोका. अब 2 गेंदों में 4 रन की जरूरत थी लेकिन पांचवी गेंद पर आशुतोष बोल्ड हो गए.

ऐसे में आखिरी गेदं पर आए हर्ष दुबे ने सीधा शॉट फील्डर की ओर खेला लेकिन भारतीय बल्लेबाज 2 रन के लिए दौड़ गए. यहीं पर बांग्लादेश के कीपर ने रन आउट करने की गलती की और इसमें नाकाम रहे, जिसका फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजों ने तीसरा रन भी पूरा कर लिया और मैच टाई हो गया, जिसके बाद फैसला सुपर ओवर से हुआ.