IND A vs BAN A Semifinal: बरसेगा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, बांग्लादेश पर बोलेंगे हल्ला, ऐसे देखें Live Streaming

Asia Cup Rising Star: कतर की राजधानी दोहा में चल रहा एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. शुक्रवार 21 नवंबर को टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ए (शाहीन) और श्रीलंका ए आमने-सामने होंगे. जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडियन टीम को इस टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ एक हार मिली और वो उसे पाकिस्तान के खिलाफ झेलनी पड़ी थी. मगर इसके बावजूद उसके पास फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतने का मौका है. इसके लिए एक बार फिर नजरें युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी पर होंगी लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का भी साथ चाहिए होगा.

टूर्नामेंट में ऐसा रहा टीम इंडिया का सफर

दोहा चल रहे इस टूर्नामेंट में इंडिया ए ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपने पहले ही मैच में यूएई को 148 रन से हरा दिया था. उस जीत के स्टार 14 साल के धुआंधार ओपनर वैभव सूर्यवंशी थे, जिन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन की हैरतअंगेज पारी खेली थी. वहीं कप्तान जितेश शर्मा ने भी 83 रन ठोके थे. मगर दूसरे मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में भी वैभव ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 47 रन कूटे थे लेकिन उनके और नमन धीर (35) के अलावा बाकी बल्लेबाज फेल रहे थे. फिर ओमान को हराकर इंडिया ए ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.

वैभव को चाहिए दूसरे बल्लेबाजों का साथ

अब टीम इंडिया को बांग्लादेश ए से निपटना है, जिसने अपने ग्रुप में 3 में से 2 मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया था. टीम इंडिया की ओर से एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी सबसे अहम होगी क्योंकि अगर वो टीम को तेज शुरुआत दिलाने में सफल होते हैं तो बड़ा स्कोर बनना या उसे चेज करना आसान हो सकता है. मगर उन्हें दूसरे खिलाड़ियों के साथ भी जरूरत होगी, जिसमें सबसे अहम उनके ओपनिंग पार्टनर प्रियांश आर्या हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज तीनों मैच में 10-10 रन बनाकर आउट हुआ था. मगर उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में नमन, कप्तान जितेश, नेहाल वढ़ेरा और रमनदीप सिंह को भी कमाल दिखाना होगा.

IND-A vs BAN-A- कब, कहां और कैसे देखें Live-Online Streaming?

India A vs Bangladesh A का मैच कितने बजे शुरू होगा?

India A vs Bangladesh A के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार का पहला सेमीफाइल दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानि दोपहर 2:30 बजे होगा.

India A vs Bangladesh A का मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा?

ये टूर्नामेंट कतर की राजधानी दोहा में आयोजित हो रहा है और सेमीफाइनल-फाइनल समेत सभी मैच वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं.

India A vs Bangladesh A मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?

India A vs Bangladesh A समेत एशिया कप राइजिंग स्टार के सभी मैच का ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर किया जा रहा है.

India A vs Bangladesh A मैच की Live Online Streaming किस प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है?

India A vs Bangladesh A समेत अन्य सभी मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है.