IND A vs BAN A Live: फाइनल से एक कदम दूर भारत, बांग्लादेश से होगी टक्कर

India A vs Bangladesh A Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत ए और बांग्लादेश ए की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. जितेश शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है. वह ग्रुप स्टेज में खेले गए 3 मुकाबलों में से 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है. अब वह फाइनल में जगह बनाने से सिर्फ 1 जीत दूर है. दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम ग्रुप स्टेज में टॉप करके यहां आई है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंडिया ए की टीम: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, विजयकुमार वैश्य, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, नमन धीर, सूर्यांश शेडगे.

बांग्लादेश ए की टीम: हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेट कीपर), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, एसएम मेहरब, अबू हैदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल, अरिफुल इस्लाम, तोफेल अहमद, शादीन इस्लाम, मृत्युंजय चौधरी.