IND-A vs AUS-A: भारत ने जानबूझकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर नहीं किया पार, 1 रन पहले पारी कर दी घोषित, मैच का रहा ये नतीजा

India A vs Australia A , 1st Unofficial Test Match: ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपने भारत दौरे की शुरुआत दमदार तरीके से की है. उनके बल्लेबाजों ने पहले अनाधिकारिक मैच में अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी और 500 से ज्यादा रन बनाए. इस दौरान दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक ठोके. इसके बाद इंडिया-ए के बल्लेबाजों ने जबरदस्त पटलवार किया और मेहमान टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए उनके स्कोर के बहुत करीब पहुंच गए. इस दौरान इंडिया-ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी के स्कोर से 1 रन पीछे ही अपनी पहली पारी घोषित कर दी, जबकि उनके तीन विकेट अभी शेष थे.

श्रेयस अय्यर ने सबको कर दिया हैरान

लखनऊ में खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 532 रन पर घोषित कर दी. इसके बाद इंडिया-ए के बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी में शानदार बैटिंग की. टीम की ओर से देवदत्त पडिक्कल (150 रन) और ध्रवु जुरेल (140 रन) ने शानदार शतक ठोक दिया. मैच के आखिरी दिन एक समय इंडिया-ए अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 531 रन बना चुकी थी.

इस दौरान बारिश शुरू हो गई. इसके बाद टी ब्रेक हो गया. इससे मैच का कोई नतीजा नहीं दिख रहा था. इस बीच कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडिया-ए की पहली पारी 7 विकेट पर 531 रन पर घोषित कर दी, जबकि वो चाहते तो इंडिया-ए इस मुकाबले में लीड ले सकती थी, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए को दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए मजबूर किया. हालांकि इसका फायदा इंडिया-ए को नहीं मिला.

पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

ऑस्ट्रलिया-ए ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 56 रन बनाए. इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की. वो 49 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए. दूसरे ओपनर कैंपबेल केलावे ने 47 गेंदों में नाबाद 24 रनों की पारी खेली.

ओपनर सैम कॉन्स्टस ने पहली पारी में 109 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश फिलिप ने नाबाद 123 रन बनाए थे. दूसरी ओर इंडिया-ए की ओर से पडिक्कल और जुरेल के शतक के अलावा नारायण जगदीशन और साई सुदर्शन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा और आखिरी अनाधिकारिक टेस्ट मैच 23 सितंबर से लखनऊ में ही खेला जाएगा.