भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमें सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अचानक मैदान से बाहर चले गए. केएल राहुल को इस मुकाबले की आखिरी पारी के दौरान बीच में ही बल्लेबाजी छोड़नी पड़ी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
केएल राहुल को अचानक क्या हुआ?
भारतीय टीम इस मैच में जीत के लिए 412 रन के टारगेट का पीछा कर रही है. तीसरे तीन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना चुकी हैं. लेकिन तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा. केएल राहुल को अचानक मैदान छोड़ना पड़ा. वह अच्छी लय में थे और बड़ा स्कोर बनाकर खेल रहे थे. लेकिन तभी उन्हें फिजियो के साथ मैदान के बाहर जाते हुए देखा गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल को बुखार है, इसके बावजूद उन्होंने इस पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उन्हें थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वह रिटायर हर्ट हो गए. वह जब रिटायर हर्ट हुए तब वह 92 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बना चुके थे. इस दौरान उन्होंने कुल 9 चौके जड़े. बता दें, केएल राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. ऐसे में उनका ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं.
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच ये मुकाबला अब काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टीम इंडिया को जीत के लिए खेल के आखिरी दिन 243 रन बनाने हैं और उसके हाथों में 8 विकेट हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को ये मुकाबला अपने नाम करने के लिए 8 विकेट चटकाने हैं. हालांकि, केएल राहुल फिलहाल रिटायर हर्ट हुए हैं. ऐसे में टीम को जरूरत पड़ने पर वह फिर से बल्लेबाजी के लिए लौट सकते हैं.