ILT20 ऑक्शन में नहीं बिके तो बौखलाए रविचंद्रन अश्विन, डिलीट किया ये खास VIDEO, लिया बड़ा फैसला

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन संन्यास के बाद से दुनियाभर की अलग-अलग टी20 लीग में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में बिग बैश लीग के लिए साइन करने वाले अश्विन की नजरें UAE की ILT20 लीग पर भी टिकी थीं. मगर यहां दिग्गज भारतीय स्पिनर को निराशा हाथ लगी और उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अब ऐसा लगता है कि ILT20 में मिली इस नाकामी से अश्विन बेहद नाराज हैं और उन्होंने इस लीग से जुड़ा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है.

अश्विन ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट और अगस्त 2025 में IPL समेत भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके चलते वो विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए आजाद हो गए थे और तब से ही अलग-अलग लीग में खेलने की तैयारी कर रहे थे. अश्विन ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई BBL टीम सिडनी थंडर के साथ अपना करार किया था. इसके साथ ही अश्विन ने ILT20 की ऑक्शन में भी अपनी दावेदारी पेश की थी, जहां उन्होंने 1.20 लाख डॉलर का सबसे ऊंचा बेस प्राइस रखा था.

बुधवार 1 अक्टूबर को ILT20 लीग का ऑक्शन हुआ, जहां इस लीग की 6 फ्रेंचाइजी में से किसी ने भी अश्विन को खरीदने में इंटरेस्ट नहीं दिखाया. इसके चलते सबसे महंगे बेस प्राइस वाले इकलौते खिलाड़ी अश्विन ‘अनसोल्ड’ रह गए. हालांकि, IPL की तरह इस ऑक्शन में भी शुरुआत में न बिकने वाले खिलाड़ियों को ‘एक्सिलिरेटेड ऑक्शन’ में एक मौका दिया जाता है लेकिन इसमें जब अश्विन का नाम नहीं आया तो हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान ऑक्शन की ब्रॉडकास्टिंग में शामिल साइमन डूल ने बताया कि अश्विन ने अपना नाम वापस ले लिया है.

अश्विन ने शायद ही उम्मीद की होगी कि उनके जैसे कद का खिलाड़ी, वो भी हाल ही में रिटायर हुए भारतीय खिलाड़ी, इस तरह ऑक्शन में पहली बार में ही ऐसे अनदेखा कर दिया जाएगा. शायद अश्विन को ये बात गले नहीं उतरी और इस ‘फजीहत’ से वो बौखला गए और अपना नाम वापस ले लिया. मगर बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑक्शन से कुछ घंटे पहले ही अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर नीलामी को समझाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. मगर ऑक्शन खत्म होने के बाद ये वीडियो उनके चैनल से डिलीट (या प्राइवेट) कर दिया गया. इसने भी हर किसी को चौंका दिया है.

ऑक्शन के एक दिन बाद अश्विन की ओर से एक सफाई भी पेश की गई और जिसमें भारतीय स्पिनर ने कहा कि उन्होंने पहले ही BBL का पूरा सीजन खेलने का मन बना लिया था और वो कुछ दिन पहले ही अपना नाम वापस लेना चाहते थे. अश्विन ने ILT20 को दिए अपने कमिटमेंट का हवाला दिया और कहा कि इसलिए ही उन्होंने ऑक्शन में शामिल होने का फैसला किया.

वहीं अब अश्विन ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय स्पिनर ने खुद को BBL के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध कर लिया है. असल में अश्विन ने इससे पहले सिडनी थंडर से सिर्फ कुछ मैच के लिए डील की थी क्योंकि BBL और ILT20 लीग का आयोजन एक ही वक्त पर होना है और ऐसे में वो दोनों लीग के कुछ-कुछ मैच खेलना चाहते थे. मगर अब UAE की लीग से अलग होने के बाद वो पूरे BBL सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.