दुबई में खेली जाने वाली ILT20 लीग के चौथे सीजन से पहले शारजाह वॉरियर्स टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम को रिप्लेसमेंट का ऐलान करना पड़ा है. खास बात ये है कि शारजाह वॉरियर्स ने एक ऐसे दिग्गज की टीम में एंट्री करवाई है जो आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम RCB का कोच था. अब ये दिग्गज बतौर खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आने वाला है.
शारजाह वॉरियर्स में दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री
भारतीय क्रिकेट के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईएलटी20 के चौथे सीजन के लिए शारजाह वॉरियर्स की टीम में कदम रखा है. वह श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस की जगह लेंगे, जो टीम से बाहर हो गए हैं. कार्तिक के पास टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है. 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल चैंपियन बनने वाले कार्तिक उस भारतीय टीम के भी सदस्य थे जिसने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दोनों जीती थीं.
हाल के सालों में कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में जुड़े हुए हैं, जिन्होंने 2025 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. संयोग से आईपीएल 2025 में कार्तिक ने आरसीबी में टिम डेविड के साथ मिलकर काम किया था, जो डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के सीजन 4 में शारजाह वॉरियर्स के लिए विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं. बता दें, दिनेश कार्तिक ने जून 2024 में भारत के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन टी20 लीग्स में उनका सफर अभी भी जारी है.
दिनेश कार्तिक का टी20 करियर
दिनेश कार्तिक टी20 क्रिकेट में 412 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7,437 रन बनाए हैं. इसमें 35 अर्धशतक शामिल हैं, और उनका स्ट्राइक रेट भी 136.66 का रहा है. भारतीय टीम के लिए भी उन्होंने 60 टी20I मैच खेले, जहां 142.61 की स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं. इसके अलावा हाल ही में साउथ अफ्रीकी टी20 लीग (एसए20) में पर्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने छह पारियों में 97 रन बनाए थे.