ILT20: बुरी तरह हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई शाहरुख खान की टीम, MI ने तोड़ा सपना

MI Emirates vs Abu Dhabi Knight Riders: ILT20 के दूसरे Qualifier 2 में अबु धाबी नाइट राइडर्स का सपना टूट गया. फाइनल में पहुंचने के लिए शाहरुख की टीम को हर हाल में जीत की जरूरत थी लेकिन एमआई एमिरेट्स के खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं होने दिया. शारजाह में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में सिर्फ 120 रन ही बनाए, जवाब में एमआई एमिरेट्स ने 16.1 ओवर में महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही अब इंटरनेशनल लीग टी20 के फाइनलिस्ट तय हो गए हैं. अब 4 जून को डेजर्ट वाइपर्स और एमआई एमिरेट्स के बीच टक्कर होगी.

अबु धाबी नाइट राइडर्स की खराब बैटिंग

दूसरे क्वालिफायर में नाइट राइडर्स की टीम खराब बल्लेबाजी की वजह से हारी. एलेक्स हेल्स ने 29 रन बनाए लेकिन वो इसके लिए 36 गेंद खेल गए. माइकल पेपर ने महज 1 रन बनाए. ब्रैंडन मैकमुलन ने 13 ही रन बनाए. लिविंगस्टन 10 गेंद में 4 ही रन बना पाए. रसेल ने 10 गेंद में 3 रन बनाए. कप्तान होल्डर 1 ही रन का योगदान दे सके. नरेन ने 4 रन बनाए. आलिशान शराफू ने 40 गेंदों में 50 रन बनाकर किसी तरह टीम को 120 तक पहुंचाया. एमआई एमिरेट्स की टीम के गेंदबाजों ने गजब बॉलिंग की. अल्लाह गजनफर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. मुहम्मद रोहित खान और फजलहक फारूकी ने 2-2 विकेट चटकाए. शाकिब अल हसन को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में महज 20 ही रन दिए.

टॉम बैन्टन, शाकिब ने दिलाई जीत

एमआई एमिरेट्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. मुहम्मद वसीम 10 और आंद्रे फ्लेचर 5 ही रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद टॉम बैन्टन ने 53 गेंदों में नाबाद 63 और शाकिब अल हसन ने 24 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. शाकिब अल हसन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला.