Virat Kohli Time Periods as No.1 Ranked ODI Batter: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में शानदार फॉर्म के दम पर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान दोबारा हासिल किया है. यह वापसी 14 जनवरी 2026 को हुई, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में पहले वनडे के दौरान 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाई. इससे पहले वह साल 2021 के बाद टॉप पर पहुंचे थे. वहीं, विराट ने अक्टूबर 2013 में पहली बार वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग की चोटी पर कब्जा किया था. जिसके बाद वह कई बार इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं.
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का दबदबा
विराट कोहली अपने वनडे करियर के दौरान अभी तक कुल 1547 दिन नंबर-1 रन हैं. विराट लगातार 1257 दिन भी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके हैं. ऐसा उन्होंने साल 2017 से साल 2021 के बीच किया था. भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा समय तक नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है, जो उन्हें दुनिया के इतिहास में तीसरे स्थान पर रखता है. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 2,306 दिन टॉप पर बिताए थे.
ICC ने सुधारी अपनी बड़ी गलती
हालांकि, आईसीसी ने रैंकिंग का ऐलान करते समय एक बड़ी चूक कर दी थी. उन्होंने आधिकारिक पोस्ट में विराट के नंबर-1 रहने के कुल दिनों को 825 बताया था, जबकि सही आंकड़ा 1547 दिन है. उन्होंने इस लिस्ट में विराट के कुल 722 दिन कम कर दिए. यह गलती देखते ही सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट प्रेमियों में हंगामा मच गया. कई यूजर्स ने आईसीसी को टैग कर सवाल उठाए कि इतने बड़े रिकॉर्ड में ऐसी भूल कैसे हो सकती है. गलती का एहसास होने पर आईसीसी ने जल्द ही अपनी गलती मान ली और गलत पोस्ट को हटा दिया.
गलती सुधारते हुए आईसीसी ने लिखा, ‘भारत के पूर्व कप्तान पहली बार अक्टूबर 2013 में वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के शिखर पर पहुंचे थे और अब उन्होंने नंबर 1 पर कुल 1547 दिन बिताए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा है. वह सर्वकालिक लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिसमें टॉप पर वेस्टइंडीज के महान विवियन रिचर्ड्स हैं, जो 2,306 दिनों तक टॉप स्थान पर रहे.’