आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपने 5वें मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शानदार फॉर्म और दमदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. वह आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है. वहीं, अब बाकी 3 जगहों के लिए 7 टीमों के बीच टक्कर है.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में चार जीत और एक नो रिजल्ट के साथ 9 पॉइंट्स हासिल किए हैं.उसने अभी तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ उसका मैच बारिश में धुल गया था. जिसके चलते उसे श्रीलंका के साथ पॉइंट्स शेयर करने पड़े थे. बता दें, ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और इस बार भी उसका दबदबा देखने को मिल रहा है.
दूसरी ओर, पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड महिला टीम 7 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है, जिन्होंने चार मैचों में तीन जीत दर्ज कीं हैं. साउथ अफ्रीका ने चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ 6 अंक लेकर तीसरा पायदान हासिल कर रखा है. वहीं, भारत की महिला टीम ने चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ 4 पॉइंट्स बनाए हैं और वह चौथे नंबर पर है. वहीं, न्यूजीलैंड (3 पॉइंट्स), बांग्लादेश (2 पॉइंट्स), श्रीलंका (2 पॉइंट्स), और पाकिस्तान (1 पॉइंट्स) क्रमशः पांचवें से आठवें स्थान पर हैं. यह साफ है कि ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बाकी टीमों से कहीं आगे है.
सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत?
भारत के लिए सेमीफाइनल की राह अब आसान नहीं है. उसे लीग स्टेज में अब 3 मुकाबले बाकी हैं. टीम इंडिया को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से भिड़ना है. अगर, टीम इंडिया इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करती है तो वह 10 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई कर जाएगी. वहीं, 2 जीत और 1 हार पर नेट रन रेट बीच में आ सकती है. वहीं, 2 मैच हारने पर वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है.