महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से दमदार खेल देखने को मिला. साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही. इसके बाद गेंदबाजी में 35 साल की दिग्गज गेंदबाज मारिजाने कैप ने कहर बरपाया. इंग्लैंड की हर एक बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाने के लिए जूझती हुई नजर आई और मारिजाने कैप ने पहले ही ओवर से विकेट की झड़ी लगा दी.
मारिजाने कैप ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मारिजाने कैप ने इस मुकाबले में कमाल का देख दिखाया. वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल हासिल करने में कामयाह रहीं. खास बात ये रही कि मारिजाने कैप ने सिर्फ 39 गेंदों पर ही इंग्लैंड की 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया. इस दौरान मारिजाने कैप ने पहले ही ओवर से विकेट हासिल करने का सिलसिला शुरू कर दिया. उन्होंने पारी की दूसरी ही गेंद पर एमी जोन्स को आउट करके साउथ अफ्रीका को पहली सफलता हासिल की.
इसके बाद मारिजाने कैप ने इसी ओवर में हेदर नाइट को अपना शिकार बनाया. वहीं, इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट को भी मारिजाने कैप ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने 7वें ओवर में दोनों गेंदों पर लगातार दो विकेट चटकाकर अपना पंजा खोला. पहले उन्होंने सोफिया डंकले को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर चार्ली डीन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसी के साथ उन्होंने महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मारिजाने के इस टूर्नामेंट में अब 44 विकेट हो गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत की झूलन गोस्वामी के नाम था. उन्होंने 43 विकेट चटकाए थे.
मारिजाने ने बल्ले से भी दिखाया दम
मारिजाने कैप ने इस मुकाबले में गेंदबाजी से पहले बल्लेबाजी में भी कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने 33 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाने में कामयाब रही.