महिला क्रिकेट की दुनिया में एक नया रोमांचक अध्याय शुरू होने वाला है. आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का 13वां एडिशन 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगा. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 34 दिनों में 31 रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे. बता दें, भारत चौथी बार इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है.
8 टीमों के बीच चैंपियन बनने की जंग
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत को मेजबान के तौर पर सीधी एंट्री मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका महिला चैंपियनशिप रैंकिंग के टॉप-5 से क्वालीफाई हुई हैं. इनके अलावा, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने लाहौर में हुए क्वालीफायर के जरिए जगह बनाई है. ये टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में हर टीम सात मैच खेलेगी, और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
इन मैदानों में खेले जाएंगे मैच
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच भारत के 4 स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं, श्रीलंका के एक ग्राउंड को मेजबानी मिली है. भारत में नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम, गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम, इंदौर के होलकर स्टेडियम और विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, श्रीलंका में होने वाले मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे. इसके अलावा फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा और अगर पाकिस्तान क्वालिफाई करता है तो कोलंबो में होगा, और अगर नहीं करता है तो भारत के नवी मुंबई में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को गुवाहाटी में होगा, वहीं मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 1 अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. जबकि इंग्लैंड का अभियान 3 अक्टूबर को गुवाहाटी में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होगा. दूसरी ओर कोलंबो पाकिस्तान के सात ग्रुप मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें भारत के खिलाफ खेला जाने वाला मैच भी शामिल है. वहीं, 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-इंग्लैंड मैच को छोड़कर, जो सुबह 11 बजे शुरू होगा, सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होंगे.
वर्ल्ड कप में पहली बार होगा ऐसा
इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन केवल महिला मैच अधिकारियों के पैनल के साथ होगा. इस टूर्नामेंट के लिए ICC ने नौ देशों से चार मैच रेफरी और 14 अंपायरों को चुना है, जिसमें सभी महिलाएं हैं. ट्रूडी एंडरसन (न्यूजीलैंड), शांद्रे फ़्रिट्ज (साउथ अफ़्रीका), जी एस लक्ष्मी (भारत) और मिशेल परेरा (श्रीलंका) मैच रेफरी होंगी. ऑन-फील्ड और टीवी अंपायर में सू रेडफर्न (इंग्लैंड), क्लेयर पोलोसाक और एलोइस शेरिडन (ऑस्ट्रेलिया), कैंडेस ला बोर्डे और जैकलिन विलियम्स (वेस्टइंडीज), किम कॉटन (न्यूजीलैंड), सारा दंबनेवाना (जिम्बाब्वे), शथिरा जाकिर जेसी (बांग्लादेश), केरिन क्लैस्टे और लॉरेन एजेनबैग (साउथ अफ़्रीका), एन जनानी, वृंदा राठी और गायत्री वेणुगोपालन (भारत) और निमाली परेरा (श्रीलंका) शामिल हैं.