आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का 13वां एडिशन 30 सितंबर से खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार दांव ना सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन की ट्रॉफी है, बल्कि रिकॉर्डतोड़ प्राइज मनी भी है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को अभी तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी दी जाएगी, जो पिछले एडिशन की तुलना में 297 प्रतिशत ज्यादा है. चौंकाने वाली बात ये भी है कि इतनी प्राइज मनी मेंन वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम को भी नहीं दी जाती है.
चैंपियन बनने पर मिलेगा कितने करोड़ का इनाम?
इस बार महिला वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी 13.88 मिलियन डॉलर्स यानि 123 करोड़ रुपए से ज्यादा रखी गई है, जो महिला क्रिकेट को एक अलग स्तर पर पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम है. पिछला बार महिला वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी 3.5 मिलियन डॉलर (लगभग 31 करोड़ रुपए) रखी गई थी. इस वर्ल्ड कप में टॉप पर पहुंचने वाली टीम को सबसे बड़ा सम्मान मिलेगा. यानी चैंपियन टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपए) का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, फाइनल में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीम को लगभग 10-10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 6-6 करोड़ रुपए मिलेंगे. 7वें और 8वें स्थान वाली टीम को ढाई करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा. कोई टीम मैच जीते या ना जीते हर टीम को कम से कम 2 करोड़, 50 लाख रुपए जरूर दिए जाएंगे. वहीं, ग्रुप स्टेज में हर एक मैच जीतने वाली टीम को 34 हजार डॉलर मिलेंगे.
कौन हैं टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम?
अभी तक आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का कारनामा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें ही कर सकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 12 में से सात बार महिला वर्ल्ड कप जीता है और वह इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी है. वहीं, इंग्लैंड ने 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम 1 बार चैंपियन बनी है. पिछला एडिशन में भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था, ऐसे में वह इस बार अपना खिताब बचान उतरेगी.