ICC Womens World Cup 2025: भारत की हार के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का हाल, सेमीफाइनल में इंग्लैंड, अब सिर्फ 1 जगह बाकी

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल की रेस काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है. टूर्नामेंट के 20वें मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ 4 विकेटों से बाजी मारी और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बनी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल का टिकट काटा था. अब सिर्फ 1 जगह बाकी है और टीम इंडिया की राह काफी मुश्किल हो गई है.

इंग्लैंड को मिला सेमीफाइनल का टिकट

इंग्लैंड ने भारत को हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल की. उसने अभी तक 5 मैच खेले हैं और एक भी मैच नहीं गंवाया है. हालांकि उसका एक मैच भारिश में धुला है, जिसके चलते वह अब 9 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसने साउथ अफ्रीका को पछाड़ा है. वह 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 पॉइंट्स के चलते तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 मैचों में 4 जीत और 9 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है.

दूसरी ओर, टीम इंडिया को टूर्नामेंट में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. वह अभी तक 5 मैचों में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है और 4 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है. अब उसके सिर्फ 2 मैच बाकी है. टीम इंडिया को अलगा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, जो उसके लिए करो या मरो जैसा रहने वाला है. अगर, टीम इंडिया ये मैच गंवाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी.

बाकी टीमों का क्या है हाल?

न्यूजीलैंड की टीम ने भी अभी तक 5 मैच खेल लिए हैं और उसके भी 4 पॉइंट्स हैं. लेकिन वह नेट रन रेट के चलते 5वें स्थान पर है. सेमीफाइनल की रेस के लिए न्यूजीलैंड की टीम इंडिया से सीधी टक्कर है. वहीं, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के 5 मैचों में 2-2 पॉइंट्स हैं. इन दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है.