महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अबतक अपने दोनों ही मैच जीते हैं और अब भारतीय टीम को गुरुवार को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. ये मैच काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि साउथ अफ्रीकी टीम रंग में है और टीम इंडिया के लिए मुसीबत की बात ये है कि उसके बल्लेबाज बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जो कुछ दिखाई दिया वो तो सच में चिंताजनक है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भारत के बल्लेबाजों ने 172 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया.
डॉट गेंद हैं टीम इंडिया के लिए नासूर
5 अक्टूबर को भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 88 रनों से मैच जीता था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान की टीम 159 रन बना सकी. लेकिन इस जीत के बावजूद टीम इंडिया के प्रदर्शन पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी ज्यादा डॉट गेंदें खेली. टीम ने 172 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया और ये साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम के खिलाफ एक बड़ा खतरा पैदा कर सकती है.
आपको बता दें पाकिस्तान की गेंदबाज सादिया इकबाल ने टीम इंडिया के खिलाफ 34 डॉट गेंद फेंकी. डायना बेग ने 36, फातिमा सना ने 39, रमीन शमीम ने 34 और नाशरा संधू ने 29 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया. साफ है टीम इंडिया के बल्लेबाजों का ये चिंताजनक प्रदर्शन है. स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर अपने रंग में नजर नहीं आ रही हैं. प्रतिका रावल ने भी कुछ खास कमाल नहीं किया है. अब देखना ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की बल्लेबाजों का प्रदर्शन कैसा रहता है.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. ये मैच 3 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी है. भारत ने 15 वनडे जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका को 9 में जीत मिली है.
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव.
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वूलवार्ट (कप्तान), सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), ताज़मीन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो, एनेरी डर्कसन