ICC Womens World Cup: 16 चौके-छक्के… साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का 7वां मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी. न्यूजीलैंड ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने टैज्मिन ब्रिट्स के रिकॉर्डतोड़ शतक के चलते 6 विकेट से जीत हासिल की. टैज्मिन ब्रिट्स ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में शतक जड़ने का कारनामा किया और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

टैज्मिन ब्रिट्स ने शतक के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टैज्मिन ब्रिट्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक तूफानी पारी खेली. 232 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 26 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन ब्रिट्स ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को दबाव में नहीं आने दिया और तेज गति से रन बनाए. टैज्मिन ब्रिट्स ने इस पारी में 89 गेंदों का सामना किया और 101 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 15 चौके और 1 छक्का रहा. इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर में 7वीं बार 100 रन का आंकड़ा छुआ.

खास बात ये है कि टैज्मिन ब्रिट्स ने 7 में से 5 शतक इसी साल लगाए हैं. जिसके चलते वह महिला वनडे क्रिकेट की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिसने एक साल में 5 वनडे शतक लगाए हैं. इसमें शतकों की हैट्रिक भी शामिल है. टैज्मिन ब्रिट्स ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कारनामा किया था. टैज्मिन ब्रिट्स महिला वनडे क्रिकेट में लगातार तीन शतक जमाने वाली पहली साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर बनीं थीं. ब्रिट्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला शतक लगाया, इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में शतकीय पारियां खेली थीं. यानी वह पिछली 5 पारियों में 4 शतक लगा चुकी हैं.

जमकर बोल रहा टैज्मिन ब्रिट्स का बल्ला

साल 2025 टैज्मिन ब्रिट्स के लिए अभी तक काफी यादगार रहा है. उन्होंने मौजूदा साल में अभी तक 11 वनडे मैच खेले हैं और 83.22 की औसत से 749 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी शामिल है. बता दें, टैज्मिन ने अपने पूरे वनडे करियर में अभी तक 1525 रन बनाए हैं, जिसमें से लगभग आधे रन मौजूदा साल में आए हैं. वह महिला वर्ल्ड कप 2025 के शुरुआती मैच में 5 रन पर ही आउट हो गई थीं. लेकिन उन्होंने अब दमदार वापसी की है.