आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 18वें लीग मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना श्रीलंका की टीम से हुआ. यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जहां साउथ अफ्रीका ने एक बड़ी जीत हासिल की. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में जीत का चौका भी लगा दिया. कोलंबो में बाकी मैचों की तरह इस मुकाबले में भी बारिश का खलल देखने को मिला, जिसके चलते ये वनडे मैच 20-20 ओवर का खेला गया.
श्रीलंका की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके. शुरुआती 12 ओवर में श्रीलंका की टीम ने सिर्फ 46 रन बनाए और 2 विकेट गंवा दिए, इसके बाद बारिश के चलते खेल को रोकना पड़ा. लगभग साढ़े पांच घंटे के बाद एक बार फिर ये मैच शुरू हुआ, लेकिन मुकाबले को 20-20 ओवर का कर दिया गया. लेकिन श्रीलंका की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी.
श्रीलंका की ओर से विशमी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के लिए मारिजाने कैप और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं, मसाबाता क्लास ने 2 सफलता और नादिन डी क्लर्क ने 1 विकेट अपने नाम की.
लौरा वोल्वार्ड्ट ने खेली कप्तानी पारी
हालांकि, डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को ये मैच जीतने के लिए 121 रनों का टारगेट दिया गया. लेकिन कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और टैज्मिन ब्रिट्स की पारियों के आगे ये टारगेट छोटा साबित हुआ. दोनों ही बल्लेबाजों की ओर से तूफानी पारियां देखने को मिलीं. लौरा वोल्वार्ड्ट ने 47 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे. वहीं, टैज्मिन ब्रिट्स 42 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद लौटीं. इन दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 14.5 ओवर में इस टारगेट को हासिल कर लिया और साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से जीत दिलाई.