आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की किस्मत रूठी हुई नजर आ रही है. दरअसल, टूर्नामेंट के 15वें मैच में श्रीलंका महिला टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ. लेकिन ये मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका और दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया. महिला वर्ल्ड कप 2025 में ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी श्रीलंका का मैच बारिश में धुल चुका है, जिसके चलते टीम की टेंशन बढ़ गई है.
बारिश के चलते श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच रद्द
श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो सही भी साबित हुआ. श्रीलंका ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए. इस दौरान निलाक्षी डी सिल्वा ने 28 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, श्रीलंकाई कप्तान चामरी अटापट्टू ने 53 रन बनाए. विशमी गुणरत्ने ने भी 42 रन और हसिनी परेरा ने 44 रनों का योगदान दिया.
लेकिन पहली पारी के बाद बारिश का खलल देखने को मिला और फिर मुकाबला आगे नहीं बढ़ सका. जिसके चलते अंपायर्स ने इस मैच को रद्द करने का ऐलान किया और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया. बता दें, इस टूर्नामेंट में श्रीलंका ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और इनमें से 2 मैच बारिश में धुल चुके हैं. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी श्रीलंका का बारिश के चलते रद्द हो गया था. उस मैच में तो एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी.
पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका का बुरा हाल
श्रीलंका की टीम अभी भी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में जीत का स्वाद नहीं चक सकी है. उसे 4 मैचों में से 2 में हार का सामना करना पड़ा है और दो मैच बारिश के चलते रद्द हुए हैं, जिसके चलते वह 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है. उसके नीचे सिर्फ पाकिस्तान की टीम है, जिसने 3 के 3 मैच गंवाए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने 4 मैचों में से 1 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 1 मैच रद्द हुआ है, जिसके चलते वह 3 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है.