आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 16वें मुकाबले में इंग्लैंड महिला और पाकिस्तान महिला की टीमों के बीच भिड़ंत हुई. श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा था, लेकिन बारिश ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान की ओर से इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला और वह एक ऐतिहासिक जीत के करीब थी. लेकिन बारिश ने पाकिस्तान का पूरा खेल खराब कर दिया.
बारीश के चलते रद्द हुआ पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने वाली पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया. इंग्लैंड ने 13 रन पर अपने पहला विकेट गंवाया और देखते ही देखते 54 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. लेकिन तभी बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा. हालांकि, एक लंबे ब्रेक के बाद मैच फिर से शुरू हुआ और मुकाबले को 31-31 ओवर का कर दिया गया. इंग्लैंड ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 31 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए.
वहीं, डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को जीत के लिए 31 ओवर में 113 रनों का टारगेट दिया गया. पाकिस्तान ने इसके जवाब में दमदार शुरुआत की और 6.4 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 34 रन बना दिए. लेकिन तभी एक बार फिर बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा और बाद में अंपायर्स ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया.
इतिहास रचने से चूका पाकिस्तान
बादें, पाकिस्तान की महिला टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड को एक बार भी नहीं हराया है. हालांकि, इस मुकाबले में वह जीत की बड़ी दावेदार लग रही थी. लेकिन बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. वहीं, पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में जीत का खाता खोलने से चूक गई. पाकिस्तान ने अभी तक 4 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से 3 मैचों में उसे हार मिली है और 1 बेनतीजा रहा है.