आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का 17वां मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बड़ी जीत दर्ज की और बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया. टीम की कप्तान एलिसा हीली के बल्ले से इस मैच में एक ऐतिहासिक पारी देखने को मिली. वह टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक जड़ने में कामयाब रहीं.
198 रन ही बना सकी बांग्लादेश की टीम
इस मैच में बांग्लादेश महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि, वह 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी. इस दौरान बांग्लादेश के लिए सोभना मोस्तारी ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए और नाबाद रहीं. लेकिन उन्हें बाकी किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. रूबी हैदर ने भी 44 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी.
एलिसा हीली ने शतक जड़कर दिलाई जीत
ऑस्ट्रेलिया के सामने 199 रनों का टारगेट काफी छोटा साबित हुआ. उन्होंने एलिसा हीली की शतकीय पारी के दम पर बिना कोई विकेट गंवाए टारगेट चेज कर लिया. एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड की जोड़ी ने 24.5 ओवर में 202 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी. इस दौरान एलिसा हीली ने 77 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 20 चौके शामिल रहे. बता दें, उन्होंने पिछले मैच में भी भारत के खिलाफ शतक ठोका था.
एलिसा हीली ने इस पारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने महिला वर्ल्ड कप में चौथी बार 100 रन का आंकड़ा छुआ. इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं. उन्होंने करेन रोलटन और मेग लैनिंग को पीछे छोड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों ने 3-3 शतक लगाए हैं. वहीं, इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.