आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के आठवें लीग मुकाबले में गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिला. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट से बाजी मारी और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की. ये मैच लॉ स्कोरिंग रहा, लेकिन एक छोटा स्कोर बनाने के बावजूद बांग्लादेश ने इंग्लैंड को अच्छी टक्कर दी. लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सकी.
छोटे स्कोर पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 178 रन बनाए और ऑलआउट हो गई. इस दौरान सोभना मोस्तारी ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. वहीं, रबेया खान ने 27 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए. इनके अलावा रुबिया हैदर ने 30 रनों का योगदान दिया. लेकिन बाकी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. इसके साथ-साथ बांग्लादेश ने अपनी इस पारी में 211 डॉट गेंदें भी खेलीं.
दूसरी ओर, इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 24 रन ही खर्च किए. वहीं, लिन्सी स्मिथ, चार्ली डीन और एलिस कैप्सी ने भी 2-2 सफलता हासिल कीं. लॉरेन बेल ने भी एक विकेट अपने नाम किया.
हेदर नाइट ने खेली मैच विनिंग पारी
इंग्लैंड की ओर से भी टारगेट का पीछा करते हुए कुछ खास बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली. इंग्लैंड ने अपनी दोनों ओपनर 29 रन के स्कोर पर ही गंवा दीं. इसके बाद हेदर नाइट और नैट सिवर-ब्रंट ने टीम को संभाला. लेकिन सिवर-ब्रंट भी 32 रन ही बना सकीं. हालांकि, हेदर नाइट ने एक छोर को संभाले रखा. उन्होंने एलिस कैप्सी और चार्ली डीन के साथ अहम साझेदारियां की और टीम को जीत तक पहुंचाया. हेदर नाइट ने 111 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम ने इस टारगेट को 46.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
टीम इंडिया को दिया झटका
इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, भारतीय टीम पहले से दूसरे स्थान पर आ गई है. दरअसल, दोनों टीमों ने अभी तक 2-2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. लेकिन इंग्लैंड का नेट रन रेट भारत से अच्छा है, जिसके चलते वह पहले स्थान पर चली गई है.