आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का 22वां मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान को 150 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कोलंबो केआर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला भी बारिश के प्रभावित रहा. बारिश के चलते कई बार मुकाबले को रोकना पड़ा और ओवर्स में भी कटौती भी करनी पड़ी. लेकिन पाकिस्तान की टीम हार को नहीं टाल सकी. इस हार के साथ उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गई.
साउथ अफ्रीका की विस्फोटक बल्लेबाजी
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन साउथ अफ्रीका की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली. हालांकि, मुकाबले की पहली पारी के दौरान ही बारिश का खलल देखने को मिला, जिसके चलते मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया. फिर 5 रन पर पहला विकेट गंवाने वाली अफ्रीकी टीम 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाने में कामयाब रही. ये लय आखिर कर बरकरार रही और उसने 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, सुने लुस ने भी 61 रनों की पारी खेली. इनके अलावा मारिजाने कैप ने भी 43 गेंदों पर 68 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. नादिन डी क्लर्क ने भी आखिरी के ओवरों में सिर्फ 16 गेंदों पर 41 रन ठोके. दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए नशरा संधू और सादिया इकबाल ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. कप्तान फातिमा सना को 1 सफलता मिली.
सेमीफाइनल की रेस से बाहर पाकिस्तान
सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में जीत की जरूरत थी. लेकिन वह एक बड़े अंतर से हार गई. पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान कई बार बारिश देखने को मिली. डकवर्थ लुईस नियम के तहत शुरुआत में पाकिस्तान को जीत के लिए 40 ओवर में 306 रनों का टारगेट दिया गया. लेकिन बारिश के चलते इसको बाद में 25 ओवर में 262 रन कर दिया गया. हालांकि, पाकिस्तान की टेंशन यहीं खत्म नहीं हुई. एक बार फिर मैच में बारिश ने खलल डाला और अंत में टारगेट को 20 ओवर में 234 रन कर दिया गया.
लेकिन पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 83 रन ही बना सकी. नतालिया परवेज और सिदरा नवाज को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक नहीं पहुंच सकी. जिसके चलते पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की चौथी हार रही, जिसके चलते वह सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर को गई. उसने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और एक भी मैच नहीं जीता है. 2 मैच बारिश के चलते रद्द भी हुए हैं. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम 6 मैचों में 5 जीत और 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.