ICC Womens World Cup: पाकिस्तान ने नीचे से किया टॉप, लगाई हार की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया के आगे ढेर

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का 9वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक दमदार जीत अपने नाम की. मुकाबले की शुरुआत पाकिस्तान के नाम रही और एक समय ऐसा लग रहा था कि वह एक बड़ा उलटफेर कर सकती है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एक से कमाल की वापसी देखने के मिली, जिसके चलते वह टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल करने में कामयाब रही. उनसे ये मैच 107 रनों से अपने नाम किया.

बेथ मूनी ने जड़ा यादगार शतक

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी शुरुआत काफी खराब रही. फीबी लिचफील्ड सिर्फ 10 रन और एलिसा हीली 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. एलिस पेरी भी 5 रन से आगे नहीं बढ़ सकीं. फिर एनाबेल सदरलैंड और एशले गार्डनर भी आउट हो गईं. यानी ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए. लेकिन बेथ मूनी ने एक छोर को संभाले रखा. बेथ मूनी ने अलाना किंग के साथ 9वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके पूरे मुकाबले को पलटकर रख दिया.

बेथ मूनी ने इस दौरान 114 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके जड़े. बेथ मूनी ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की और अलाना किंग के साथ 9वें विकेट के लिए 106 रन जोड़े. खास बात ये रही कि अलाना किंग ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 10वें नंबर पर खेलते हुए 49 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाने में कामयाब रही. दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इनके अलावा फातिमा सना और रमीन शमीम ने 2-2 और डायना बेग-सादिया इकबाल ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ताश के पत्तों की तरह ढह गई टीम

222 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. पाकिस्तान ने 8 रन पर पहले विकेट गंवाया और 31 रन तक पहुंचते-पहुंचते आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी का कोई मौका नहीं दिया. सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. सिदरा अमीन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. वहीं, मेगन शुट्ट और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अलाना किंग, एशले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम ने भी 1-1 विकेट लिया.

इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, पाकिस्तान की टीम सबसे नीचे यानी 8वें स्थान पर बनी हुई है. उसने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और इन तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.