आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मैच में पाकिस्तान की टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपनी बॉलिंग से सभी को चौंका दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मजूबत बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के 28वें ओवर में एक ऐसी घटना घटी जिसने पाकिस्तानी फैंस को निराश कर दिया. इस दौरान पाकिस्तान खिलाड़ी अंपायर से बहस करती हुई भी नजर आईं.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अंपायर को घेरा
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी का 28वां ओवर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने फेंका. इस ओवर की 5वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी ने डीप मिडविकेट की ओर एक शॉट खेला और दो रन लेने की कोशिश की. लेकिन उनकी साथी बल्लेबाज किम गार्थ को दूसरा रन लेने के लिए तेजी से दौड़ना पड़ा, लेकिन थ्रो तेजी से फातिमा सना के पास पहुंच गया. फातिमा, जो विकेट के सामने थीं उन्होंने थ्रो को पकड़ा और स्टंप्स की ओर निशाना साधने की कोशिश की. इस दौरानकिम गार्थ काफी दूर थीं और वह साफ आउट नजर आ रहीं थीं.
लेकिन जल्दबाजी में फातिमा सना से बड़ी गलती हो गई और वह गेंद स्टंप्स पर लगाने से चूक गईं. इस चूक ने गार्थ को वापस क्रीज में पहुंचने का मौका दे दिया. फातिमा के चेहरे पर उस समय एक हल्की मुस्कान के साथ-साथ निराशा भी साफ दिखाई दी. अपनी गलती पर उन्होंने गेंद को जमीन पर पटक दिया और अंपायर की ओर देखा. अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया. लेकिन फातिमा सना इस फैसले से नाखुश दिखीं और साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर अंपायर से बहस करती हुईं नजर आईं. दरअसल, उनकी मांग थी कि अंपायर रिव्यू के लिए जाएं और थर्ड अंपायर की मदद लें. लेकिन मैदानी अंपायर को अपने फैसले पर पूरा विश्वास था, जिसके चलते उन्हें थर्ड अंपायर की मदद नहीं ली. हालांकि, बल्लेबाज साफ नॉटआउट थीं, फिर भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नाराज नजर आईं.
60 रन पर आधी टीम ढेर
पाकिस्तान की ओर से इस मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को 60 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. वहीं, 76 रन तक पहुंचते-पहुंचते ऑस्ट्रेलिया ने 2 और विकेट गंवा दिए. हालांकि, बेथ मूनी ने एक छोर को संभाले रखा और अर्धशतक भी जड़ा.