Grace Harris ruled out: महिला वनडे वर्ल्ड कप के दिन अब करीब हैं. लेकिन, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया को ये झटका ग्रेस हैरिस के बाहर होने से लगा है. हैरिस को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में चोट लग गई थी, जिससे वो उबर नहीं पाई. नतीजा ये हुआ कि उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर करने का फैसला लेना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्रेस हैरिस की जगह हेदर ग्राहम ने ली है, जिनके पास अभी तक सिर्फ 1 वनडे खेलने का अनुभव है.
ग्रेस हैरिस वनडे वर्ल्ड कप से बाहर
ग्रेस हैरिस ऑलराउंडर हैं. मतलब वो गेंद और बल्ले दोनों से ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपना योगदान देती हैं. हालांकि, वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड वैसा कुछ खास नहीं रहा है. अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने कुल 12 वनडे खेले थे, जिसमें बल्ले से उन्होंने केवल 16 रन ही बनाए, जबकि कुल 12 विकेट लिए. उन्होंने भारत में अपना एकमात्र वनडे हाल ही में खत्म हुई सीरीज में खेला, जिसमें 1 विकेट लेने में उन्हें कामयाबी मिली थी.
6 साल पहले जिसने खेला 1 वनडे, उसी मिली टीम में जगह
भारतीय मैदानों पर खेले उसी एकमात्र वनडे में ग्रेस हैरिस की पिंडली में चोट लग गई, जिसके चलते अब वो वर्ल्ड कप में खेलती नहीं दिखेंगी. ग्रेस हैरिस की जगह टीम में शामिल हुई हेदर ग्राहम भी ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2019 में वनडे डेब्यू किया था. मगर उसके बाद उन्हें अब सीधे वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए बुलावा आया है. हेदर ग्राहम ने अपना वनडे डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया था, जिसमें उन्होंने 4 रन बनाने के अलावा 1 विकेट लिया था.
महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. जबकि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम अपने अभियान का आगाज 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीती थी.