ICC Players and Match Officials Areas Rules: एशिया कप 2025 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बड़े विवाद में फंस गया है. उस पर टूर्नामेंट में अनुशासनहीनता और प्रोटोकॉल उल्लंघन के गंभीर आरोप लगे हैं. पीसीबी ने खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के एरिया (PMOA) के नियमों का बार-बार उल्लंघन किया. जिसके चलते आईसीसी उसके खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है. ये सभी घटनाएं भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद के बाद सामने आईं.
वीडियो बनाकर फंस गया पाकिस्तान
दरअसल, ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद किसी भी विरोधी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया था. इस घटना के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया और पीसीबी ने एक्शन की मांग की थी. PCB मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाना चाहती थी. जिसके चलते उसने UAE के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था. हालांकि, मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने बाद में पूरी घटना पर अपनी बात रखी और फिर पाकिस्तान मैच खेलने के लिए मान गया था. लेकिन इसी दौरान वह एक बड़ी गलती कर बैठा.
UAE के खिलाफ मैच ना खेलने की धमकी देने के बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने अपने ऑपरेशन रूम में पाकिस्तानी कप्तान और हेड कोच के साथ मीटिंग की थी. जिसमें पीसीबी के मीडिया मैनेजर भी मौजूद थे. लेकिन पीसीबी ने इस मीटिंग का वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके चलते अब वह PMOA के नियम तोड़ने के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं.
क्या है PMOA के नियम?
बता दें, खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के स्टेडियम में एक खास एरिया फिक्स होता है, जिसे PMOA करते हैं. पीएमओए में टीमों और मैच अधिकारियों की ओर से उपयोग किए जाने वाले ड्रेसिंग रूम, टीमों की ओर से उपयोग किए जाने वाले मैच एरिया (डग-आउट सहित), किसी अंपायर या मैच रेफरी की ओर से उपयोग किए जाने वाले रूम, टीमों और मैच अधिकारियों की ओर से उपयोग किए जाने वाली खाना खाने के लिए जगह और आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी प्रबंधक की ओर से निर्धारित कोई जगह शामिल होती है.
PMOA एरिया में एकरेडेशन कार्ड के बिना किसी को भी एंट्री नहीं मिलती है, जो सिर्फ खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के पास ही होता है. इसके अलावा PMOA एरिया में कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल करना भी नियमों के खिलाफ होता है. ऐसे में पीसीबी के मीडिया मैनेजर का एंडी पायक्रॉफ्ट के रूम में जाना और वीडियो रिकॉर्ड करना साफ-साफ नियमों के खिलाफ है. वहीं, PMOA एरिया के नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कार्रवाई हो सकती है.