ICC Ranking: वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 140 रनों से जीत हासिल करने के बाद भारत के खिलाड़ियों को आईसीसी रैकिंग में बड़ा सम्मान मिला है. खासतौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. यही नहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम रॉबिनसन ने तो 58 बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसका उन्हें इनाम मिला है. आइए आपको बताते हैं आईसीसी रैंकिंग की बड़ी बातें
मोहम्मद सिराज-जडेजा का जलवा
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट लेकर आईसीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. ये खिलाड़ी तीन गेंदबाजों को पछाड़ते हुए 12वें स्थान पर पहुंच गया है. सिराज ने अपने करियर के बेस्ट रेटिंग प्वाइंट हासिल किए हैं. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी कमाल दिखाया है. ये खिलाड़ी दुनिया का नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर तो है ही अब इसके साथ-साथ रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जडेजा ने केएल राहुल, बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. केएल राहुल इस वक्त 35वें नंबर पर हैं.
RAVINDRA JADEJA – THE G.O.A.T. IN TEST CRICKET
ICC Rankings
All-Rounder – 1
Batting – 25
Bowling – 17
The Greatest All-Rounder of the Modern Era!
pic.twitter.com/CPiKrBj7dF
— ankit kumar (@ankibairwa999) October 8, 2025
टिम रॉबिनसन का कमाल
न्यूजीलैंड के युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज टिम रॉबिनसन ने भी आईसीसी रैंकिंग में कमाल कर दिखाया है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 119 की औसत से 119 रन बनाए, उन्होंने 156 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसका इनाम उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है. ये खिलाड़ी अब 22वें नंबर पर पहुंच गया है.
ये खिलाड़ी टॉप पर बरकरार
जो रूट की बात करें तो ये खिलाड़ी टेस्ट में नंबर 1 बैट्समैन बना हुआ है. नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं और नंबर 1 ऑलराउंडर जडेजा हैं. वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल टॉप पर बरकरार हैं.अभिषेक शर्मा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं.वरुण चक्रवर्ती नंबर 1 बॉलर हैं. नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर पाकिस्तान के सैम अय्यूब हैं.