ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में फेल होने का नुकसान शुभमन गिल को अबतक हो रहा है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पहले नंबर 1 रैकिंग से बाहर हुआ और अब रोहित शर्मा से वो काफी पीछे छूट गए हैं. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल एक पोजिशन नीचे गिरकर चौथे नंबर पर लुढ़क गए हैं. उनकी जगह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरेल मिचेल ने ले ली है, जिन्होंने गिल और बाबर आजम को पछाड़ते हुए तीसरी पोजिशन हासिल कर ली.
रोहित हैं नंबर 1
रोहित शर्मा की नंबर 1 रैंकिंग बरकरार है. भारत का ये दिग्गज बल्लेबाज 781 अंकों के साथ टॉप पर है. बता दें रोहित शर्मा पिछले हफ्ते नंबर 1 रैंक पर पहुंचे थे. करियर में पहली बार उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक अर्धशतक और एक शतक मिलाने का इनाम रोहित को मिला था. दूसरी ओर डैरेल मिचेल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 2 अर्धशतक ठोक अपनी टीम को सीरीज तो जिताई ही साथ ही वो अब रोहित शर्मा के लिए भी खतरा बन गए हैं. डैरेल मिचेल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 178 की औसत से 178 रन बनाए. अब रोहित शर्मा को उनसे अपनी लीड बढ़ाने का मौका साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिलेगा जिसके खिलाफ अगले महीने टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
आईसीसी रैंकिंग की बड़ी बातें
वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. रोहित, गिल के अलावा छठे नंबर पर विराट कोहली हैं. गेंदबाजी में कुलदीप यादव को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो छठे स्थान पर आ गए हैं. राशिद खान नंबर 1 रैंक पर बने हुए हैं.