Daryl Mitchell: भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा 3 हफ्तों तक नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रहने के बाद अब इस कुर्सी से हट गए हैं. रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पोजिशन पर नहीं रहे. उनकी जगह न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डैरेल मिचेल ने ले ली है. डैरेल मिचेल 782 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पोजिशन हासिल करने में कामयाब रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा उनसे सिर्फ एक अंक पीछे हैं. डैरेल मिचेल इससे पहले नंबर 3 रैंक पर थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने रोहित और इब्राहिम जादरान को पछाड़कर टॉप पोजिशन हासिल कर ली.
47 साल बाद रचा इतिहास
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 47 साल बाद न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज नंबर 1 वनडे बैटर बना है. इससे पहले 1979 में ग्लेन टर्नर नंबर 1 वनडे बैट्समैन बने थे और अब डैरेल मिचेल ने ये कारनामा कर दिखाया है. डैरेल मिचेल न्यूजीलैंड के तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. इस खिलाड़ी ने अबतक 33 मैचों में 44 से ज्यादा की औस तसे 2139 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में ये खिलाड़ी 53.13 की औसत से 2338 रन बना चुके हैं. मिचेल ने वनडे में 7 शतक लगाए हैं.