ICC का फाइनल फैसला, बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप से बाहर, अब इन 20 टीमों क

ICC T20 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट से बांग्लादेश टीम को बाहर कर दिया गया है.

यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के उस रुख के कारण लिया गया, जिसमें उन्होंने भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया था. इसके साथ-साथ आईसीसी ने नई टीम के नाम का भी तय कर लिया है, जो बांग्लादेश की जगह टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली है.

टी20 वर्ल्ड कप पर ICC का बड़ा ऐलान

टूर्नामेंट की शुरुआत फरवरी 2026 से होने वाली है, और बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने मैच नहीं खेलने की बात कही थी. बीसीबी ने लगातार इस मुद्दे पर अडिग रुख अपनाया और आईसीसी से भारत के बाहर मैच शेड्यूल करने की मांग की, लेकिन आईसीसी ने इसे ठुकरा दिया. आईसीसी ने साफ किया कि टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक सभी टीमों को निर्धारित स्थानों पर खेलना होगा. इस स्थिति में आईसीसी को बांग्लादेश को बाहर करने का कठोर कदम उठाना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को एक ईमेल भेजकर अपने फैसले की जानकारी दे दी है.

बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया है. स्कॉटलैंड ग्रुप सी का हिस्सा बनी है. इस ग्रुप में अब इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल, इटली और स्कॉटलैंड की टीमें होंगी. स्कॉटलैंड का चयन आईसीसी की टीम रैंकिंग के आधार पर किया गया है. वे उन टीमों में सबसे ऊपर थे जो क्वालिफायर राउंड से बाहर हो गई थीं.

स्कॉटलैंड के मैचों का शेड्यूल

स्कॉटलैंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करेगी. इसके बाद 9 फरवरी को उसका सामना इटली से होगा. वहीं, 14 फरवरी को स्कॉटलैंड की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी. इसके बाद वह अपना आखिरी ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी. स्कॉटलैंड का ये 7वां टी20 वर्ल्ड कप होगा. इससे पहले 6 एडिशन में उसने कुल 22 मैच खेले हैं और सिर्फ 7 मैच जीते हैं. ऐसे में स्कॉटलैंड की नजर इस बड़े मौके का फायदा उठाने पर होगी और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहेगी.

Leave a Comment