आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में 2 महीने से भी कम वक्त बचा है. मगर इससे पहले ही टूर्नामेंट के सबसे बड़े ब्रॉडकास्टर जियोस्टार और ICC के बीच रिश्ता टूटने की खबरों ने हलचल मचा दी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत में टूर्नामेंट का प्रसारण करने वाली जियोस्टार ने ICC के साथ प्रसारण समझौते से अपने हाथ खींचने की तैयारी कर ली. मगर इस रिपोर्ट के करीब एक हफ्ते बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया है. ICC और जियोस्टार ने एक संयुक्त बयान में साफ कर दिया कि दोनों का रिश्ता बना रहेगा और ब्रॉडकास्टर अपने कॉन्ट्रेक्ट को पूरा करेगा.
हाल ही में अंग्रेजी अखबार इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि जियोस्टार ने ICC के साथ 2027 तक चलने वाली अपनी ब्रॉडकास्टिंग डील को बीच में ही तोड़ने का मन बना लिया था. रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया कि डील की मोटी कीमत कंपनी के लिए भारी पड़ रही है, जिसके चलते उसे वित्तीय घाटा उठाना पड़ रहा है और ऐसे में वो ये डील बीच में ही छोड़ने को तैयार है. जियोस्टार ने 2024 से 2027 के साइकल के लिए करीब 27 हजार करोड़ रुपये में भारत में ICC इवेंट्स के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हासिल किए थे.
इस रिपोर्ट ने खलबली मचा दी थी और हर कोई यही सोचने लगा था कि अगला ब्रॉडकास्टर कौन होगा. मगर शुक्रवार 12 दिसंबर को ICC और जियोस्टार ने एक बयान में इन सारी अटकलों और रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया. दोनों पार्टी की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, “जियोस्टार अपने कॉन्ट्रेक्ट की जिम्मेदारियों का पूरी तरह पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है. दोनों संगठन भारतीय फैंस के लिए आने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप जैसे सबसे प्रतिक्षित ग्लोबल टूर्नामेंट समेत ICC इवेंट्स की बिना रुकावट और विश्वस्तरीय कवरेज पर ध्यान दे रहे हैं.”
इतना ही नहीं, इस बयान में ये भी बताया गया कि जियोस्टार के समझौते से बाहर होने के सारे दावे गलत हैं और वो भारतीय प्रसारक के रूप में बरकरार है. इसमें कहा गया है, “ICC और जियोस्टार ने भारत में ICC के मीडिया राइट्स डील की स्थिति से जुड़ी हालिया मीडिया रिपोर्ट को देखा है. दोनों ही संगठनों की स्थिति इन रिपोर्ट से मेल नहीं खाती. ICC और जियोस्टार के बीच मौजूदा समझौता पूरी तरह से लागू है और जियोस्टार भारत में ICC का आधिकारिक मीडिया पार्टनर बना हुआ है.”