ICC का बड़ा फैसला, फिर से शुरू होगी वनडे की ये लीग, 2023 में की गई थी बंद

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) एक बार फिर वनडे फॉर्मेट को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. 2023 वर्ल्ड कप के बाद बंद की गई एक लीग फिर से शुरू हो सकती है. इस लीग को साल 2028 से शुरू करने की योजना पर विचार चल रहा है. यह लीग मूल रूप से जुलाई 2020 में शुरू हुई थी और इसका मकसद 50 ओवर के क्रिकेट को बचाना था. लेकिन बिजी कैलेंडर के चलते इसे खारिज कर दिया गया, जिससे छोटे देशों की टीमों को नुकसान का सामना करना पड़ा.

फिर से शुरू होगी वनडे की ये लीग

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल एक बार फिर वनडे सुपर लीग को शुरुआत करने का प्लान बना रहा है. 13 टीमों की यह लीग, धीरे-धीरे कम होते जा रहे 50 ओवर के फॉर्मेट को और बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई थी. अब साल 2028 से एक बार फिर इस लीग का आगाज होने की उम्मीद है. हालांकि, इस बार कितनी टीमें इसका हिस्सा होंगी, ये अभी तय नहीं है. न्यूजीलैंड के पूर्व बैटर रोजर टूज की अध्यक्षता वाले ग्रुप ने आईसीसी बोर्ड और चीफ एग्जिक्यूटिव कमिटी को इसकी जानकारी दे दी है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो को एक एडमिनिस्ट्रेटर ने कहा, ‘सुपर लीग 50 ओवर के फॉर्मेट को फिर से जिंदा करने में मदद कर सकती है. शायद समस्या यह नहीं है कि फॉर्मेट पूरी तरह से खत्म हो गया है, बल्कि समस्या है सही ढांचे की तलाश की है.’

क्या है वनडे सुपर लीग?

वनडे सुपर लीग दो सालों में आयोजित की जाती है और इसका उद्देश्य 50 ओवर के मैचों के महत्व को बढ़ाना है. अपने पहले एडिशन में सुपर लीग ने 2023 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमों के नाम तय करने में मदद की थी. सुपर लीग में हर टीम आठ बाकी टीमों के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलती है. इनमें से चार घरेलू और चार बाहरी सीरीज होती हैं. इसका मतलब है कि हर टीम कुल 24 वनडे मैच खेलेगी जिससे उसे अगले वर्ल्ड कप में जगह बनाने का मौका मिलेगा. आखिरी बार ये लीग 13 टीमों के बीच हुई थी.

इस लीग से ये भी फायदा होता है कि एक रैकिंग में 10 से बाहर की टीमों को टॉप टीमों के खिलाफ ज्यादा वनडे मैच खेलने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें अपने स्तर में भी सुधार करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, टीमें सुपर लीग के बाहर भी एक-दूसरे के साथ वनडे मैच खेलेंगी. कुछ मामलों में, वह एक सीरीज में चार या पांच मैच खेल सकती हैं, लेकिन सिर्फ तीन मैच ही सुपर लीग अंकों के लिए गिने जाएंगे.