Ibrahim Zadran Run Out: रन बनाओ और फिर दर्द पाओ…अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान को शायद अब इसकी आदत हो चुकी है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले दो मैचों में वो दर्द झेला है जिसे दुनिया का हर बल्लेबाज महसूस कर सकता है. इब्राहिम जादरान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में एक बार फिर शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन इस खिलाड़ी की पारी शतक से महज 5 रन पहले खत्म हो गई. इब्राहिम जादरान 95 रन बनाकर आउट हो गए. दुख की बात ये है कि इब्राहिम जादरान नाहिद राणा के थ्रो पर रन आउट हुए.
लगातार दूसरी बार शतक चूके इब्राहिम
इब्राहिम जादरान ने ये दर्द लगातार दूसरी बार झेला है. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले वनडे मैच में भी ये खिलाड़ी 95 रन पर ही आउट हुआ था. उस मुकाबले में इब्राहिम ने 140 गेंदों में 95 रन बनाए थे और उनकी इस पारी की वजह से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 81 रनों से हराकर वनडे सीरीज पर भी कब्जा किया था. इब्राहिम जादरान के लिए 95 रन मानो अपशकुन सा बन गया है. इस खिलाड़ी के वनडे में 6 शतक हैं, अगर ये दोनों शतक बन जाते तो ये आंकड़ा 8 होता. वैसे इब्राहिम जादरान अपने वनडे करियर में तीसरी बार शतक से चूके हैं. इससे पहले वो श्रीलंका के खिलाफ भी 98 रन पर आउट हो चुके हैं.
IBRAHIM ZADRAN – NERVOUS 90s.
– 98(98) Vs SL
– 95(140) Vs BAN
– 95(111) Vs BANFeel for Ibrahim zadran man.
pic.twitter.com/SDJApMGZJp
— ACB Xtra (@acb_190) October 14, 2025
इब्राहिम जादरान का जानदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने वनडे सीरीज में सभी को काफी पीछे छोड़ दिया. अबु धाबी की मुश्किल पिच पर इब्राहिम जादरान ने 3 वनडे मैचों में 213 रन बनाए. उनका बैटिंग एवरेज 71 का रहा. इस खिलाड़ी ने 14 चौके और 3 छक्के मारे. बता दें बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में हरा दिया था लेकिन इब्राहिम की बेहतरीन पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज में जीत हासिल की.