Hong Kong Sixes 2025: मॉन्ग कॉक में चल रहे हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में श्रीलंका को हॉन्ग कॉन्ग की टीम से हार झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 6 ओवर में 79 रन ही बना सकी और इस मैच को हॉन्ग कॉन्ग ने बड़ी आसानी से 22 गेंदों में ही जीत लिया. हॉन्ग कॉन्ग की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज एजाज खान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने महज 10 गेंद खेली और उनके बल्ले से 8 बाउंड्री निकली. एजाज ने 5 छक्के और 3 चौके लगाए. एजाज खान का स्ट्राइक रेट 440 का रहा.
हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत रही थी खराब
हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत बेहद खराब रही थी. इस टीम को पहला झटका. पहली ही गेंद पर लग गया था. बाबर हयात ने पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद कप्तान यासिम मुर्तजा ने 8 गेंदों में नाबाद 26 और एजाज खान ने नाबाद 44 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 17 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी की. श्रीलंका की ओर से कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. थानुका डाबरे ने 4 छ्क्कों की मदद से 10 गेंदों में 26 रन बनाए लेकिन मिडिल ऑर्डर में कोई कुछ योगदान नहीं दे पाया. अंत में निेश विमुक्ति ने 4 गेंदों में 20 रन बनाकर किसी तरह टीम को 79 रनों तक पहुंचाया. हालांकि ये स्कोर काफी कम साबित हुआ.
थारिदु रत्नायके की जबरदस्त पिटाई
इस मुकाबले में तेज गेंदबाज थारिदु रत्नायके की जबरदस्त पिटाई हुई. उन्होंने एक ओवर में 30 रन दे दिए. इस गेंदबाज के ओवर में एजाज खान ने 3 छक्के और 3 चौके मारे. उनकी हर गेंद पर छक्का या चौका लगा. नतीजा श्रीलंका को हॉन्ग कॉन्ग की कमजोर टीम से बड़ी हार मिली.
अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया
एक ओर जहां हॉन्ग कॉन्ग ने जीत हासिल की, वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान ने भी साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम को हरा दिया. अफगानिस्तान ने 6 ओवर के निर्धारित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 99 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान के लिए कप्तान गुलबदीन नईब ने 12 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए.