Hong Kong Sixes 2025: 14 गेंदों में ठोके 10 चौके-छ्क्के, फिर चटकाए 3 विकेट, कुवैत के कप्तान के आगे बेदम नजर आई टीम इंडिया

Hong Kong Sixes 2025: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बड़े उलटफेर का शिकार हो गई है. पूल-सी के एक मुकाबलें में कुवैत के कप्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई. उन्होंने पहले 14 गेंदों में 10 चौके-छक्के ठोके और उसके बाद 3 विकेट हासिल चटकाए. इस दौरान भारतीय टीम पूरी तरह से बेदम नजर आई. इस जीत के साथ कुवैत की टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. टीम इंडिया सबसे निचले पायदान पर है.

टीम इंडिया हुई उलटफेर का शिकार

इस मुकाबले में 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 5.4 ओवर में केवल 79 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह उसे 27 रनों से हार झेलनी पड़ी. टीम की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 9 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. शहबाज नदीम ने 8 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 19 रनों की पारी खेली.

सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल 10 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 17 रन बनाए. कप्तान दिनेश कार्तिक केवल 8 रन बनाकर आउट हुए. कुवैत के कप्तान यासिन पटेल ने 2 ओवर में 23 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. बिलाल ताहिर और अदनान इदरीन को 1-1 विकेट मिला. इससे पहले यासिन पटेल ने बल्ले से भी दम दिखाया.

यासिन पटेल ने खेली शानदार पारी

टीम इंडिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कुवैत ने 6 ओवर में 106 रन बनाए. इस दौरान कप्तान यासिन पटेल ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने प्रियांक पंचाल के एक ओवर में 32 रन बटोर लिए. जिसकी मदद से कुवैत की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई.

यासिन के अलावा बिलाल ताहिर ने 9 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए. भारत की ओर से अभिमन्यु मिथनु ने 2 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. स्टुअर्ट बिन्नी, शहबाज नदीम और दिनेश कार्तिक ने एक-एक विकेट हासिल किए. इससे पहले टीम इंडिया ने 7 नवंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 2 रनों से हराया था.