भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भले ही तनाव के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट के मैदान पर टक्कर लगातार जारी है. हाल के दिनों में मेंस एशिया कप और विमेंस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले देखने को मिले हैं. इस दौरान तनाव और टकराव की स्थिति भी बनी है. अब एक बार फिर दोनों देशों के क्रिकेटर टकराने जा रहे हैं. मशहूर टूर्नामेंट हॉन्ग-कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेज 2025 सीजन शुक्रवार 7 नवंबर से शुरू हो रहा है और पहले दिन ही भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.
हर बार की तरह क्रिकेट के एंटरटेनिंग और सबसे छोटे फॉर्मेट की वापसी हो रही है. शुक्रवार से हॉन्ग कॉन्ग के टिन क्वोंग रिक्रिएशन ग्राउंड पर हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेज टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जो 9 नवंबर तक चलेगा. इस बार टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 12 टीम हिस्सा ले रही हैं. इसमें 7 नवंबर को ही भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने जा रही है और इसका फैंस का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि दोनों देशों के कुछ पूर्व और कुछ एक्टिव क्रिकेटर्स इसमें हिस्सा लेंगे.
पिछली बार हार, इस बार होगा प्रतिकार
इस बार टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को सौंपी गई है. कार्तिक के अलावा टीम में पिछले सीजन के कप्तान रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम और प्रियंक पांचाल हिस्सा ले रहे हैं. वहीं पाकिस्तानी टीम की कमान एक्टिव क्रिकेटर अब्बास अफरीदी के हाथों में है, जबकि अब्दुल समद, मोहम्मद शहजाद जैसे खिलाड़ी भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. पिछले साल भी इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार भारतीय टीम के पास उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका है. वैसे इस टूर्नामेंट के इतिहास की बात करें तो पाकिस्तान ने रिकॉर्ड 5 बार खिताब जीता है, जबकि भारत ने सिर्फ एक बार 2005 में टूर्नामेंट जीता था.
क्या हैं इंटरनेशनल सिक्सेज के नियम?
टूर्नामेंट के नियम कायदों की बात करें तो हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेज में हर टीम में सिर्फ 6 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. साथ ही मैच में हर टीम को सिर्फ 6 ओवर खेलने को मिलते हैं. यही कारण है कि इसे ‘सिक्सेज’ टूर्नामेंट कहा जाता है. टूर्नामेंट में कुल 12 टीम हिस्सा ले रही हैं और उन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. शुरुआत में ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे और फिर यहां हर ग्रुप से 2-2 टीम क्वार्टर फाइनल में जाएंगी, जो आगे चलकर सिर्फ 4 टीम वाले सेमीफाइनल में बदल जाएगा और फिर फाइनल खेला जाएगा. ये सब कुछ सिर्फ 3 दिन के अंदर होगा, इसलिए सभी टीम एक दिन में 2-2 मैच खेलेंगी.
इसके अलावा मैच में विकेटकीपर को छोड़कर फील्डिंग टीम के हर खिलाड़ी को कम से कम एक ओवर की गेंदबाजी करनी होगी. वहीं कोई भी बल्लेबाज अगर 50 रन का आंकड़ा पार करता है तो उसे रिटायर होना पड़ेगा. हालांकि रिटायर खिलाड़ी उस स्थिति में बैटिंग के लिए आ सकता है, अगर टीम की आखिरी जोड़ी का कोई बल्लेबाज आउट होता है. वहीं 5 विकेट गिरने के बाद आखिरी बल्लेबाज को 5वें नंबर पर आउट बल्लेबाज के साथ बैटिंग का मौका मिलेगा. हालांकि, आउट होकर उतरने वाला बल्लेबाज सिर्फ रनर की भूमिका निभाएगा और बैटिंग नहीं करेगा. मगर उसके रन आउट होने पर मुख्य बल्लेबाज भी आउट होगा.
भारत का शेड्यूल
7 नवंबर – भारत vs पाकिस्तान (1:05pm IST)
8 नवंबर – भारत vs कुवैत (6:40am IST)
8 नवंबर- क्वार्टर फाइनल (2pm IST)
9 नवंबर- सेमीफाइनल 1 & 2 (9.25am & 10:20am IST)
9 नवंबर- फाइनल (2am IST)