Hong Kong से खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन Oman के बाद Gambhir Pakistan के खिलाफ भी मौका देने को तैयार

This player is not fit to play for Hong Kong, but after Oman, Gambhir is ready to give a chance against Pakistan also

Gambhir –  एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 में भी भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है। और इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गए हैं शुभमन गिल (Shubman Gill)। रिकॉर्ड के हिसाब से गिल ने ग्रुप स्टेज में तीनों मैचों में हिस्सा लिया, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा।

इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gambhir) उन पर पूरा भरोसा जता रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें मौका देने को तैयार हैं। ऐसे में यही वजह है कि फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच सवाल उठने लगे हैं कि आखिर (Shubman Gill) गिल को लगातार T20 टीम में क्यों खिलाया जा रहा है।

एशिया कप में गिल का औसत प्रदर्शन

Gambhir and Gill clashed over this player, both shouted at each otherदरअसल, एशिया कप 2025 के तीनों मैचों में गिल ने बल्ले से कुछ खास नहीं किया। रिकॉर्ड के हिसाब से हेड कोच गौतम गंभीर (Gambhir) की बदौलत गिल ने UAE के खिलाफ 9 गेंदों में नाबाद 20* रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह 7 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बना पाए।

Also Read – BCCI प्रेसिडेंट की रेस शुरू, इन 4 दिग्गजों के बीच होगी टक्कर, एक तो भारत को दिला चुका वर्ल्ड कप

इतना ही नहीं ओमान के खिलाफ उनका बल्ला और भी फ्लॉप रहा और वह मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे आंकड़े बताते हैं कि गिल (Shubman Gill) अभी भी T20 क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने से कोसों दूर हैं।

गिल: टेस्ट और ODI का धुरंधर

यह सच है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की असली ताकत टेस्ट और ODI क्रिकेट है।

  • टेस्ट में उन्होंने एक ही मैच में 430 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया।
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 753* रन बनाए।
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन पूरे करने वाले गिल चौथे भारतीय बने।
  • ODI में वह सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय हैं, सिर्फ 38 पारियों में।
  • सबसे कम उम्र में दोहरा शतक और एक ही मैच में दोहरा शतक + 150+ रन का रिकॉर्ड उनके नाम है।

इन उपलब्धियों से साफ है कि गिल (Shubman Gill) टेस्ट और ODI के धुरंधर बल्लेबाज हैं। लेकिन T20 में वही प्रभाव नहीं दिखा पाए। इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gambhir) उन पर पूरा भरोसा जता रहे हैं

T20 में संघर्ष जारी

वहीं दूसरी ओर अब तक खेले गए 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गिल (Shubman Gill) ने केवल 578 रन बनाए हैं। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 139.27 और औसत 30.42 का रहा है। हालांकि, एक शतक और तीन अर्धशतक जरूर हैं, लेकिन निरंतरता की कमी साफ झलकती है।

लिहाज़ा, यही वजह है कि आलोचक मानते हैं कि गिल (Shubman Gill) T20 में टीम के बैलेंस को बिगाड़ सकते हैं और उनकी जगह किसी एक्सप्लोसिव बल्लेबाज जैसे यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना चाहिए। लेकिन टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gambhir) गिल पर पूरा भरोसा जताये हुए हैं। 

गंभीर का भरोसा

इसके बावजूद भी गंभीर (Gambhir) का (Shubman Gill) गिल पर अटूट भरोसा है। टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gambhir) का मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) बड़े मैचों में एंकरिंग रोल निभाकर टीम को स्थिरता दे सकते हैं।

खासकर पाकिस्तान जैसे हाई-प्रेशर मैचों में, जब शुरुआती विकेट गिरते हैं, तो गिल (Shubman Gill) की क्लास और तकनीक काम आ सकती है। लिहाज़ा, यही वजह है कि ओमान के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gambhir) उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका देने को तैयार हैं।

Also Read – IND vs PAK मैच से पहले Axar Patel इंजर्ड, बचे हुए मैच खेलना भी मुश्किल, ये स्पिनर करेगा रिप्लेस

FAQs

शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ मौका क्यों दिया जा रहा है?
गंभीर का मानना है कि गिल बड़े मैचों में एंकरिंग रोल निभाकर टीम को स्थिरता दे सकते हैं। इसी भरोसे के चलते उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी मौका दिया जा रहा है।
शुभमन गिल का एशिया कप 2025 में अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है?
गिल ने UAE के खिलाफ 20*, पाकिस्तान के खिलाफ 10 और ओमान के खिलाफ केवल 5 रन बनाए हैं। उनका प्रदर्शन साधारण रहा है और वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

The post Hong Kong से खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन Oman के बाद Gambhir Pakistan के खिलाफ भी मौका देने को तैयार appeared first on khelja.