Harshit Rana vs South Africa A: हर्षित राणा को भले ही सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता हो, भले ही उनके सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए जाते हो लेकिन ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से आलोचकों की अकसर बोलती बंद करता नजर आता है. हर्षित राणा ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी की धार दिखाते हुए साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ कमाल प्रदर्शन किया है. हर्षित राणा ने राजकोट में चल रही वनडे सीरीज में 7 विकेट लेकर कमाल दिखाया है. वो विकेट लेने के मामले में नंबर 1 हैं.
हर्षित राणा का प्रदर्शन
हर्षित राणा ने राजकोट में खेली जा रही अनाधिकारिक वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में 2 विकेट झटके. एक ओर जहां दूसरे भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए वहीं दूसरी ओर राणा ने 10 ओवर में महज 47 रन देकर 2 विकेट उड़ाए. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 325 रनों का विशाल स्कोर बनाया और खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जैसे गेंदबाजों की पिटाई हुई लेकिन हर्षित राणा काफी प्रभावी साबित हुए. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज रुबिन हरमन और सिनेथेंबा का विकेट ले गया.
हर्षित राणा से वनडे सीरीज में उम्मीदें
हर्षित राणा से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की भी उम्मीदें रहेंगी. ये वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है जिसमें राणा का सेलेक्शन पक्का ही है. वैसे राणा ने वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.राणा ने 8 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं और उनका इकॉनमी रेट 5.82 रन प्रति ओवर है.
इंडिया-ए के गेंदबाजों की पिटाई
वैसे इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच तीसरे वनडे की बात की जाए तो इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई हुई. 19 साल के बल्लेबाज लुहान-ड्री प्रिटोरियस ने 98 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली.रिवाल्डो मूनसैमी ने भी 107 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने 50 ओवर में 325 रन लुटा दिए.