वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर के घर जबरदस्त पार्टी हुई और इस पार्टी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा बीसीसीआई अधिकारी भी पहुंचे. लेकिन इस पार्टी में सबसे धाकड़ एंट्री हर्षित राणा की हुई जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल हर्षित राणा इस पार्टी में BMW कार से पहुंचे वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के दूसरे सभी खिलाड़ी बस से गंभीर की पार्टी में गए. बस यही मुद्दा अब फैंस के लिए बड़ा बन गया है. फैंस लगातार हर्षित राणा को ट्रोल कर रहे हैं. एक फैन ने तो यहां तक दावा कर दिया कि हर्षित राणा को लेने के लिए स्पेशल कार गौतम गंभीर ने भेजी. लेकिन सवाल ये है कि क्या ये सच है? क्या सच में गौतम गंभीर ने उनके लिए स्पेशल कार भेजी? आइए आपको बताते हैं क्या है सच्चाई.
हर्षित राणा के लिए गंभीर ने भेजी कार?
हर्षित राणा को लेने के लिए गौतम गंभीर ने कार भेजने का दावा बिल्कुल गलत है. बता दें हर्षित राणा अपनी ही कार से गौतम गंभीर के घर पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्षित राणा के पास सिर्फ एक ही कार है. हर्षित BMW 5 सीरीज कार के मालिक हैं, जिसकी कीमत 70 से 80 लाख रुपये है. अब सवाल ये है कि जब पूरी टीम इंडिया बस से आई तो हर्षित राणा कार से क्यों पहुंचे? हर्षित राणा के कार से पहुंचने की पहली वजह ये है कि वो टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और इसलिए वो टीम बस से नहीं आ सकते थे. दूसरी वजह ये है कि उनका घर दिल्ली में ही है और इसलिए वो अपनी कार से गंभीर की पार्टी में पहुंचे.
Harshit Rana came in specially arranged car by Gautam Gambhir for dinner.pic.twitter.com/codqsbJS9c
— Sunil The Cricketer (@1sInto2s) October 9, 2025
हर्षित राणा के सेलेक्शन पर सवाल
हर्षित राणा को पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. कई पूर्व क्रिकेटरों को लगता है कि हर्षित राणा का प्रदर्शन खराब है लेकिन इसके बावजूद उन्हें वनडे और टी20 फॉर्मेट दोनों ही टीमों में चुना जाता है. आरोप तो यहां तक लगते हैं कि गौतम गंभीर का फेवरेट होने की वजह से उन्हें टीम में जगह मिलती है. लेकिन इयान बिशप जैसे दिग्गज गेंदबाज हर्षित राणा की प्रतिभा को सलाम करते हैं.