Harshit Rana: हर्षित राणा ने एडम जंपा को सिखाया सबक, एक ही ओवर में कर दिया ऐसा हाल, नहीं बना पाए ये रिकॉर्ड

Harshit Rana Batting: हर्षित राणा का आप नाम लीजिए, ज्यादातर भारतीय क्रिकेट फैंस उनकी आलोचना ही करते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर चारों ओर इस खिलाड़ी को ताली से ज्यादा गाली मिलती हैं लेकिन एडिलेड में हर्षित राणा ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसके बाद लोग उनका लोहा मान रहे हैं. एडिलेड की जिस पिच पर गिल और विराट जैसे बल्लेबाज फेल साबित हुए वहां हर्षित राणा ने अपनी सूझबूझ भरी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया. हर्षित राणा ने 9वें नंबर पर उतरकर 18 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए जिसके दम पर टीम इंडिया 264 के स्कोर तक पहुंची जबकि एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 250 भी नहीं बना पाएगी.

हर्षित राणा ने की जंपा की धुनाई

दिलचस्प बात ये है कि हर्षित राणा ने एडिलेड में धुनाई भी उस गेंदबाज की कर डाली जो सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. हर्षित ने लेग स्पिनर एडम जंपा को आड़े हाथों लिया. इस गेंदबाज ने मैच में 4 विकेट झटक लिए थे लेकिन उनके आखिरी ओवर में हर्षित राणा ने उनके सारे आंकड़े खराब कर दिए. राणा ने उनके आखिरी ओवर में तीन करारे चौके मारे और उन्होंने उसमें 16 रन लुटा दिए नतीजा ये हुआ कि जंपा एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से भी चूक गए.

दरअसल एडम जंपा के पास अपने घर पर भारत के खिलाफ वनडे में बेस्ट प्रदर्शन करने का मौका था लेकिन ऐसा हो नहीं सका. जंपा ने 9 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट झटके हुए थे और अगर वो 54 रनों से कम देते तो उनका भारत के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन हो जाता लेकिन इस ओवर में हर्षित राणा ने 16 रन ठोक उनके आंकडे़ ही बिगाड़ दिए. हर्षित राणा ने एक बात तो साबित कर दी कि उनके अंदर बैटिंग का टैलेंट है शायद इसीलिए गौतम गंभीर उनपर दांव खेलते हैं.

रोहित-श्रेयस अय्यर की अच्छी बैटिंग

एडिलेड वनडे में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारियां खेलीं. रोहित शर्मा ने 73 रन बनाए वहीं श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा था. इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल ने 41 गेंदों में 44 रन बनाए.