Harry Brook Century: हैरी ब्रूक का श्रीलंका में हाहाकारी शतक, 20 चौके-छक्के जड़कर काटा बवाल

वनडे वर्ल्ड कप अभी भले ही दूर हो लेकिन उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और उसके लिए इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने चेतावनी जारी कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से महज 10 दिन पहले ही ब्रूक ने श्रीलंका दौरे पर विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए तूफानी शतक जमा दिया. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लिश कप्तान ब्रूक ने सिर्फ 57 गेंदों में शतक ठोकते हुए तहलका मचा दिया. ब्रूक का ये शतक इसलिए एक बड़ी वॉर्निंग है क्योंकि अगले महीने श्रीलंका में भी टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे.

(खबर अपडेट हो रही है)