हरमनप्रीत कौर का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में अमर हो गया है. वो इसलिए क्योंकि उनकी कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन गौरव हासिल किया. नवी मुंबई में 2 नवंबर को हुए फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही करोड़ों हिंदुस्तानी फैंस का इंतजार खत्म हुआ. खासतौर पर हरमनप्रीत कौर की तपस्या सफल हुई जो बतौर खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर 12 आईसीसी टूर्नामेंट में नाकाम रहीं लेकिन 13वीं बार उन्हें कामयाबी हासिल हुई. इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर काफी खुश और इमोशनल दिखाई दीं और उन्होंने एक खास टीशर्ट पहनकर पूरी दुनिया को एक संदेश दिया.
हरमनप्रीत कौर की टीशर्ट वायरल
हरमनप्रीत कौर ने 3 नवंबर को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला है जिसमें वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ लेटी हुई हैं. उन्होंने जो टीशर्ट पहनी है उसपर एक खास संदेश लिखा है. टीशर्ट पर लिखा है- क्रिकेट जेंटलमैन गेम नहीं, सबका गेम है. हरमनप्रीत कौर के मुताबिक इस खेल में कोई भी जीत सकता है, ऐसा नहीं है कि एक ही टीम इसे बार-बार जीतेगी. मेहनत की जाए तो वर्ल्ड चैंपियन भी बना जा सकता है जो कि हरमनप्रीत की टीम ने कर दिखाया.
View this post on Instagram
हरमनप्रीत कौर के फैसले ने पलटा मैच
हरमनप्रीत कौर फाइनल मैच में भले ही बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं. वो 20 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन कमाल रहा. इस खिलाड़ी ने मैच में एक ऐसा बदलाव किया जिसने पहले सभी को हैरान किया लेकिन महज दूसरी गेंद पर उन्होंने साउथ अफ्रीका की हार तय कर दी. दरअसल हरमनप्रीत ने 21वें ओवर में शेफाली वर्मा को गेंद थमा दी जो कि पार्ट टाइम बॉलर मानी जाती हैं और उन्होंने आते ही साउथ अफ्रीका के दो अहम विकेट उड़ा दिए. इनमें पहला विकेट था सुने लीस का और दूसरा मारिजेन काप का, जो साउथ अफ्रीका की मैच विनर ऑलराउंडर हैं. ये दो विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट पर दबाव बढ़ा और वो शतक लगाने के बावजूद अपनी टीम को मैच नहीं दिला सकीं.