India vs Australia Semi Final: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल पारी खेली. उनके बल्ले से अर्धशतक निकला और इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर वो कर दिखाया जिसके लिए वो जानी जाती हैं. (फोटो-पीटीआई)
हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 65 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इस टूर्नामेंट में ये उनका दूसरा अर्धशतक था. लेकिन यहां बड़ी बात ये है कि उनका ये अर्धशतक नॉक आउट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकला. (फोटो-पीटीआई)
हरमनप्रीत ने तीसरी बार नॉक आउट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पचास से ज्यादा रनों की पारी खेली है. ये कारनामा करने वाली वो इकलौती बल्लेबाज हैं. (फोटो-पीटीआई)
हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में शतक लगाया था. इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में उनके बल्ले से अर्धशतक निला था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. (फोटो-पीटीआई)
हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा रॉड्रिग्स के साथ मिलकर 150 प्लस रनों की साझेदारी की जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी भी है. (फोटो-पीटीआई)



