Haris Rauf Wife: हारिस रऊफ की पत्नी में भरा है इतना जहर? जानिए कौन हैं मुजना मसूद मलिक

एशिया कप में भारत के खिलाफ करारी हार के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बीच मैदान पर बचकानी हरकतें की थी. उन्होंने भारतीय फैंस को चिढ़ाने के लिए कई तरह के इशारे किए. हैरानी की बात ये है कि उनकी पत्नी भी इस काम को जायज ठहराते हुए भारत के खिलाफ जहर उगल रही हैं. हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक ने सोशल मीडिया पर अपने पति की उस हरकत को सही बताया है जो उन्होंने भारत के खिलाफ की. हारिस रऊफ मैच के दौरान 6-0 का इशारा कर रहे थे.

क्या है ये 6-0 का इशारा?

हारिस रऊफ जब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तो भारतीय फैंस कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे. इस बात से हारिस रऊफ चिढ़ गए और उन्होंने 6-0 का इशारा किया. दरअसल पाकिस्तान का झूठा दावा है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 राफेल विमान गिराए थे जबकि इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों को ये लगता है कि ऐसा हुआ है और यही वजह है कि हारिस रऊफ इस तरह के इशारे करते नजर आए. हारिस रऊफ की पत्नी मुजना ने तो अपनी स्टोरी में यहां तक लिख दिया कि पाकिस्तान मैच हारा है लेकिन जंग जीता है.

हारिस रऊफ की पत्नी की इंस्टाग्राम स्टोरी

हारिस रऊफ की पत्नी की इंस्टाग्राम स्टोरी

कौन हैं हारिस रऊफ की पत्नी मुजना?

हारिस रऊफ की पत्नी का पूरा नाम मुजना मसूद मलिक है. वो पाकिस्तान की फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. मुज्ना मसूद मलिक का जन्म 20 अक्टूबर 1997 को रावलपिंडी में हुआ था. उन्होंने मास मीडिया में ग्रेजुएशन की और इसके बाद उनके पास फैशन डिजाइन की डिग्री भी है.मुज्ना मसूद मलिक पाकिस्तानी फैशन में एक जाना-माना चेहरा हैं. एक फैशन मॉडल के तौर पर उन्होंने पाकिस्तान के कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है. मुजना और हारिस रऊफ की मुलाकात कॉलेज में हुई थी. दोनों ने इस्लामाबाद की इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है. उनकी दोस्ती जल्द प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी कर ली.