Haris Rauf, VIDEO: अभिषेक- गिल से लड़ाई के बाद हारिस रऊफ तो ‘प्लेन’ ही गिराने लगे, फैंस ने कोहली की दिलाई याद

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में मुकाबला क्रिकेट का था. लेकिन, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकतें कुछ और ही कहानी बयां कर रही थी. पहले साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन और उसके बाद हारिस रऊफ का दिखा प्लेन को गिराने वाला अंदाज. हारिस रऊफ का प्लेन क्रैश विजुअल अब वायरल हो चुका है. इस हरकत से पहले हारिस रऊफ की अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से लड़ाई भी हो चुकी थी. हारिस रऊफ का प्लेन क्रैश वीडियो उसी के बाद का बताया जा रहा है.

हारिस रऊफ ने की ये कैसी हरकत?

हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में प्लेन गिराने वाली हरकत तब की जब वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. अब सवाल है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? क्या उसे उनके जश्न का तरीका माना जाए? और, अगर हां तो फिर मैच का नतीजा निकले बगैर वैसे सेलिब्रेट कौन करता है? साफ है कि वो कुछ और नहीं हारिस रऊफ के अंदर का गुस्सा था.

फैंस ने हारिस को देखकर लगाए कोहली-कोहली के नारे

प्लेन गिराने के अंदाज में हारिस रऊफ का जब वो वीडियो सामने आया, उसी दौरान एक और घटना हुई. बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे रऊफ को उसी दौरान स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस विराट कोहली की याद दिलाते दिखे. उन्होंने रऊफ को देखते ही कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए. हारिस रऊफ के पास फिर कोई चारा नहीं बचा, सिवाए उसे अनसुना कर, उस पर चुप्पी साध लेने के.

हारिस रऊफ के प्रदर्शन पर भारत ने फेरा पानी

भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में हारिस रऊफ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. वो पाकिस्तान की ओर से सबसे इकॉनोमिकल और सबसे सफल गेंदबाज रहे. हालांकि, उनके इस प्रदर्शन पर तब पानी फिर गया, जब भारत ने मुकाबला 7 गेंद बचे रहते 6 विकेट से जीत लिया.