Haris Rauf Controversy: मोहसिन नकवी ने हारिस रऊफ की गलत हरकत का किया सपोर्ट, अपनी जेब से भरेंगे जुर्माना

Mohsin Naqvi Pay for Haris Raufs Fine: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विवादित तस्वीर पोस्ट करके आलोचना झेल रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी एक बार फिर विवादों में घिर सकते हैं. वो इस समय खुलकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के सपोर्ट में आ गए हैं. टीम इंडिया के खिलाफ 21 सितंबर को खेले गए मुकाबले के दौरान हारिस ने गलत इशारे किए थे. जिस पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन पर जुर्माना लगाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जुर्माने को मोहसिन नकवी अपनी जेब से भरेंगे.

मोहसिन नकवी का एक और विवादित कदम

PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के भी अध्यक्ष हैं. इसके बावजूद वो भारत के खिलाफ गलत हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. इसमें महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो एरोप्लेन उड़ाने का इशारा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी आलोचना हुई.

अब वो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गलत हरकत का सपोर्ट कर रहे हैं. भारत के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में हारिस रऊफ ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों के साथ बहस की थी. साथ ही बाउंड्री के पास फैंस की तरफ देखते हुए ‘6-0’ और ‘प्लेन’ वाले इशारे किए थे. इस मामले में ICC ने उन पर मैच फीस का 30 फीसद जुर्माना लगाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जुर्माना अब मोहसिन नकवी अपनी जेब से भरेंगे.

ICC के फैसले के खिलाफ BCCI करेगी अपील

इसके अलावा साहिबजादा फरहान को उनके गन सेलिब्रेशन के लिए ICC ने केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी ICC ने 30 फीसद का जुर्माना लगाया है. ICC के इस फैसले के खिलाफ BCCI अपील करने जा रहा है.

सूर्यकुमार पर 14 सितंबर को भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद गलत बयान देने का आरोप PCB ने लगाया था. सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना को ये जीत समर्पित करते हुए बयान दिया था. PCB ने इसकी शिकायत ICC से की थी. BCCI इस मामले में 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मैच के बाद कोई फैसला ले सकती है.