Hardik Pandya win Medal: ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज पर खेले आखिरी मुकाबले के बाद भारत को अब अगले मैच में फिर से पाकिस्तान का सामना करना है. सुपर-4 में होने वाले उस मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें सबकी शान, सबका मान का तमगा मिला है. इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर ने मेडल भी जीता है. ओमान के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भले ही संजू सैमसन बने. लेकिन, जो मैच में असरदार रहा यानी जिसका इम्पैक्ट सबसे ज्यादा रहा, वो खिलाड़ी हार्दिक पंड्या बने. यही वजह है कि उन्हें भारतीय ड्रेसिंग रूम में मेडल देकर सम्मानित किया गया.
हार्दिक पंड्या ने जीता मेडल
ओमान से मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम के अंदर जो कुछ भी हुआ, उसका वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. उस वीडियो में हार्दिक पंड्या को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बदले मेडल से सम्मानित होते देखा जा सकता है.
हार्दिक पंड्या को मेडल टीम इंडिया के ट्रेनिंग असिस्टेंट दयानंद गरानी ने पहनाया. दयानंद गरानी को ऐसा करने के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने चुना था. दयानंद गरानी ने अपना नाम लेने के लिए पहले तो गौतम गंभीर का शुक्रिया अदा किया. फिर, जिस तरह से उन्होंने हार्दिक पंड्या का इंट्रोडक्शन दिया, वो भी काबिलेतारीफ रहा.
दयानंद गरानी ने सबकी शान, सबका मान कहते हुए हार्दिक पंड्या को संबोधित किया. उसके बाद उन्होंने पंड्या को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच बताते हुए उन्हें मेडल पहनाया.
A clinical performance by #TeamIndia against Oman and we now head into the Super 4 stage.
A recap of our win and some encouraging words from our dressing room Player of the Match
Find out more here
#AsiaCup2025https://t.co/Lj7rLReYoW
— BCCI (@BCCI) September 20, 2025
ओमान के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने किया क्या?
अब सवाल है कि हार्दिक पंड्या ने ओमान के खिलाफ मैच में ऐसा किया क्या, जिसके लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम के अंदर इम्पैक्टर प्लेयर ऑफ द मैच का मेडल मिला. बल्लेबाजी में तो वो कुछ खास कर नहीं पाए थे, क्योंकि 1 रन बनाकर ही रन आउट हो गए थे. हां गेंदबाजी और अपनी फील्डिंग से उन्होंने इम्पैक्ट जरूर डाला.
हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 6.50 की इकॉनमी से 26 रन देकर 1 विकेट लिया. वो टीम इंडिया की ओर से 4 ओवर डालने वाले गेंदबाजों के बीच सबसे किफायती रहे. इसके अलावा फील्डिंग में उन्होंने एक कैच भी पकड़ा.