Hardik Pandya New Car VIDEO: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के चलते भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से दूर हैं. मगर वो रईसी से दूर नहीं हैं. पंड्या की रईसी का अंदाजा उनके पीली कार वाले नए वीडियो से चलता है. हार्दिक पंड्या अपनी उस कार में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे थे. महंगी घड़ी, महंगी कारों के शौकीन पंड्या के इस कार की कीमत की कुछ कम नहीं. कार की कीमत आपको दंग कर सकती है.
हार्दिक पंड्या की पीली लैंबॉर्गिनी
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपनी पीली कार के साथ तब स्पॉट किया गया, जब वो एयरपोर्ट पहुंचे.उनकी वो कार लैंबॉर्गिनी की है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शो रूम से निकलने के बाद उस लैंबॉर्गिनी कार की प्राइस 4.5 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा ही है.
इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर
हार्दिक पंड्या को इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया है. डॉक्टर ने उन्हें इंजरी के चलते 4 से 5 हफ्ते तक आराम की सलाह दी है. हार्दिक पंड्या को ये इंजरी एशिया कप 2025 में सुपर फोर के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ हुई थी. उसी के चलते वो एशिया कप का फाइनल मुकाबला भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सके थे.
View this post on Instagram
एशिया कप में महंगी घड़ी को लेकर छाए रहे थे
फिलहाल, अपनी पीले रंग की लैंबॉर्गिनी कार को लेकर चर्चा में आए हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 के दौरान अपनी महंगी घड़ी को लेकर भी चर्चा में छाए रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी एक घड़ी की कीमत तो 20 करोड़ रुपये के लगभग बताई जा रही थी. ये रकम एशिया कप की प्राइज मनी से तो कई गुना ज्यादा थी ही, उसके अलावा टूर्नामेंट में खेलने वाले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के सारे खिलाड़ियों की सालाना सैलरी से भी ज्यादा थी.