Hardik Pandya Mask: हार्दिक पंड्या लखनऊ के मैदान में मास्क पहनकर उतरे, AQI जानकर उड़ जाएंगे होश

India vs South Africa, 4th T20I: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में प्रदूषण बहुत बड़ी खबर बन गया. हार्दिक पंड्या तो मैदान में मास्क पहनकर उतरे. दावा किया जा रहा है कि वो लखनऊ के प्रदूषण की वजह से मास्क पहनकर उतरे. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि मैच के दौरान लखनऊ का प्रदूषण लेवल 400 के पार था. इतने ज्यादा प्रदूषण में बाहर रहना बहुत नुकसानदायक है, ये बेहद खतरनाक की श्रेणी में आता है.

दूसरे खिलाड़ी बिना मास्क के नजर आए

हालांकि हार्दिक पंड्या कुछ ही देर के लिए मास्क में नजर आए. कुछ देर बाद जब वो मैदान पर उतरे तो उन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था. पंड्या के अलावा दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बिना मास्क के मैदान पर उतरे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था. लेकिन मौसम वेबसाइट्स के मुताबिक शाम 7.30 बजे लखनऊ का AQI 400 से ज्यादा था.

मैच में देरी की वजह फॉग था या स्मॉग?

लखनऊ टी20 मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. दरअसल लखनऊ स्टेडियम में काफी ज्यादा फॉग नजर आ रहा था. लखनऊ स्टेडियम के स्टैंड्स तक नजर नहीं आ रहे थे, जिसकी वजह से टॉस समय पर नहीं हुआ. बताया गया कि ये फॉग की वजह से देरी हुई है लेकिन कहीं ना कहीं ये स्मॉग ही था.