Hardik Pandya in VHT: हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के सामने की छक्कों की बारिश, सिर्फ 31 गेंदों पर बनाए इतने सारे रन

Hardik Pandya in Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर चल रहा है. हाल ही में उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक ठोका था. वहीं, अब राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बड़ौदा की टीम की ओर से खेलते हुए पंड्या ने चंडीगढ़ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और एक विस्फोटक अर्धशतक जड़ा. इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं.

हार्दिक पंड्या ने की छ्क्कों की बारिश

हार्दिक पंड्या ने इस मैच में सिर्फ 31 गेंदों पर 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पंड्या ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए ये रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 लंबे-लंबे छक्के और 2 चौके शामिल रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 240 से ऊपर रहा, जिससे बड़ौदा की पारी को तेजी मिली. खास बात ये रही कि हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया. माहिका शर्मा भी पंड्या की इस पारी के दौरान उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आईं.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हार्दिक पंड्या का ये दूसरा ही मैच था. पिछले मैच में उन्होंने 92 गेंदों पर 133 रन जोड़े थे. जिसमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल रहे थे. यानी हार्दिक पंड्या विजय हजारे ट्रॉफी के 2 मैचों में ही 20 छक्के और 11 चौके जड़ चुके हैं. जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं. ये टूर्नामेंट फरवरी में खेला जाएगा. इससे पहले पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलने उतरेंगे.

प्रियांशु मोलिया ने ठोका शतक

चंडीगढ़ के खिलाफ इस मैच में हार्दिक पंड्या के अलावा प्रियांशु मोलिया ने भी एक यादगार पारी खेली. उन्होंने 106 गेंदों पर 113 रन जोड़े. जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, जितेश शर्मा ने भी सिर्फ 33 गेंदों पर 73 रन बटोरे. जिसके चलते बड़ौदा की टीम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 391 रन बनाने में कायमाब रही. हालांकि, वह 49.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 40 ओवर में 242 रन बनाकर ढेर हो गई. जिसके चलते बड़ौदा ने 149 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया.